24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाद नहीं मिलने से परेशान किसान महिलाओं ने तहसीलदार को घेरा

तहसीलदार को घेराव करते किसान

2 min read
Google source verification
तहसीलदार को घेराव करते किसान

तहसीलदार को घेराव करते किसान

एसडीएम ने कहा किसानों को नकद नहीं मिलेगा खाद,परेशान हो रहे किसान

टीकमगढ़. बोवाई के लिए सिंचाई वाले खेत सूखने लगे है, लेकिन किसानों बोवाई के लिए डीएपी खाद नहीं मिल पा रहा है। सुबह से शाम लाइनों में खड़े होने के बावजूद एक बोरी नसीब ना होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खाद वितरण की जांच करने आई तहसीलदार वंदना सिंह का महिला किसानों ने घेर लिया और खाद की मांग करने लगी। सोसायटियों पर जाने वाले खाद के वाहन को आगे नहीं बढऩे दिया। समझाइश के बाद घेराव को खत्म किया।
नकद खाद कहीं नहीं दिया जा रहा है। परेशान किसानों ने मंडी वेयर हाउस पर हंगामा शुरू कर दिया और डीएपी खाद के चार ट्रक मौके पर खाली होने के लिए खड़े थे। आक्रोश होकर किसानों ने ट्रकों को खाली नहीं होने दिया और ना ही समितियों पर जाने दिया। मामले की जानकारी पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को मिली तो मौके पर थाना पुलिस और जतारा तहसीलदार वंदना सिंह मौके पर पहुंची। किसानों ने हंगामा करके तहसीलदार को घेर लिया और वाहन को आगे बढऩे से रोक लिया। तहसीलदार ने किसानों को समझाइश दी। उन्होंने बताया कि समितियों पर किसानों को खाद दिया जाएगा। जमीन दस्तावेज लेकर आए। लेकिन किसान तैयार नहीं हुए। किसानों का कहना है कि वह बीते दो महीने से खाद को लेकर परेशान है।
गौरतलब है कि बीते तीन दिन पहले किसानों ने जतारा एसडीएम शैलेंद्र सिंह को घेरा किया था और फिर सडक़ पर चक्का जाम कर दिया था। उसके बाद तहसीलदार वंदना सिंह को घेरा लिया है। अधिकारियों की समझाइश पर खाद को संबंधित समितियां पर जाने दिया।

इनका कहना
किसानों के गांव की समितियां पर जमीन के दस्तावेज जमा कराए जा रहे है। उनके परमिट पर खाद वितरण किया जाएगा। अभी किसानों को नकद खाद नहीं मिलेगा और आने वाले दिनों में जैसे ही दूसरी रैक आएगी तो कलेक्टर के आदेश पर खाद का वितरण किया जाएगा।

शैलेंद्र सिंह, एसडीएम जतारा।