30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सामान जलकर खाक

टीकमगढ़ / पलेरा. नगर के गोल बाजार में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की दुकान में मंगलवार की सुबह ६ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग को बुझाने के लिए दो घंटे तक तीन फायर ब्रिगेड पानी फेंकती रहीं। उसके बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान में रखी ८० लाख रुपए से अधिक की सामग्री जलकर राख होने का अनुमान है। मामले की शिकायत पीडि़त दुकानदार ने पुलिस से की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर रही है।

2 min read
Google source verification
आग बुझाने का प्रयास करती फायर ब्रिगेड, मौके पर लगी भीड़।

आग बुझाने का प्रयास करती फायर ब्रिगेड, मौके पर लगी भीड़।

तीन फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू

टीकमगढ़ / पलेरा. नगर के गोल बाजार में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की दुकान में मंगलवार की सुबह ६ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग को बुझाने के लिए दो घंटे तक तीन फायर ब्रिगेड पानी फेंकती रहीं। उसके बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान में रखी ८० लाख रुपए से अधिक की सामग्री जलकर राख होने का अनुमान है। मामले की शिकायत पीडि़त दुकानदार ने पुलिस से की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर रही है।

गोल बाजार के पास अभय मोर और दीपक मोर मोबाइल के साथ इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की दुकानों का संचालन कर रहे थे। दुकान में मोबाइल, फ्रिज, टीवी, वाङ्क्षशग मशीन, एसी, कूलर, एलइडी के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री रखी हुई थी। सोमवार की रात्रि में दुकान बंद वह घर चले गए थे। मंगलवार की सुबह ६.३० बजे आग लगने की सूचना मिलने पर दुकान पहुंचे। शटर उठाकर देखा तो पूरी दुकान में धुआं ही धुंआ फैला था। आसमान में काला धुआं और आग की लपटें बाहर निकल रही थीं। देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया और अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आने लगी, आनन-फानन में स्थानीय लोगों के साथ दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची एक फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद दूसरी और तीसरी फायर ब्रिगेड जतारा नगरपरिषद से पहुंची। तीनों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

राख हो गया दुकान में रखा सामान

दुकान संचालक अभय मोर ने बताया गया कि सुबह ११ बजे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकान में जाकर देखा तो मोबाइल, फ्रिज, टीवी, वॉङ्क्षशग मशीन, एलईडी सामग्री से धुआं निकल रहा था। दुकानदार ने बताया कि आग से ८० लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस प्रकार की आग की घटना नगर और क्षेत्र में पहली बार हुई है। उनका कहना था कि आग से आसपास दुकानों को भी नुकसान हुआ है। सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है।

Story Loader