
First installment not found
टीकमगढ़./बल्देवगढ़. छोटी जोत के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि उम्मीद की बड़ी किरण है। केंद्रीय बजट में दो हेक्टेयर या उससे कम रकबे वाले किसानों को 6 हजार रुपए सालाना किसान सम्मान निधि के रूप में देने की घोषणा की गई। योजना का लाभ देने के लिए कृषि विभाग के तहत 30 हजार पंजीकृत किसान है। विदित हो कि अधिकांश आबादी की आजीविका का मुख्य साधन खेती है। पैतृक विरासत में मिले खेतों का रकबा बेहद कम है। लघु व सीमांत श्रेणी के इन किसानों की माली हालत अच्छी नहीं है। ऐसे मे सम्मान निधि की धनराशि इन किसानों के लिए वरदान साबित होगी।
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। केंद्र सरकार ने दो हेक्टेयर तक जमीन वाले लघु और सीमांत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छह हजार रुपए सालाना देने की घोषणा की थी। विभाग ने दो हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों की जानकरी एकत्र कर संख्या लगभग 24 हजार आंकी गई है । 2019 में फिर से केंद्र में सरकार बनने पर प्रधानमंत्री ने छोटे-बड़े सभी किसानों को सम्मान निधि योजना का लाभ देने की घोषणा की है। पीएम किसान पोर्टल में ब्लॉक से 19 हजार किसान परिवार की जानकारी प्रविष्ट की जा चुकी है, जिन किसानों के नाम प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर प्रविष्ट हो चुके हैं उन किसानों को अभी भी पहली किस्त की राशि से वंंचित है।
फीडिंग का कार्य जारी
30 हजार लघु और सीमान्त किसान हैं। योजना के तहत अभी लघु और सीमान्त किसानों को पहली किस्त के 2000 रुपए दिए जाने के लिए पंजीकरण और फीडिंग का कार्य चल रहा है। अभी तक बल्देवगढ के 13हजार 400 किसान परिवार और खरगापुर क्षेत्र के 10 हजार 657 किसानों के दस्तावेज फीडिंग पोर्टल पर कर चुका है। माना जा रहा है कि किसानो के नामांतरण न होने सहित कई त्रुटियां होने से कई किसान परिवार इस योजना से वंचित हैं।
नही मिली पहली किस्त
योजना के अनुरूप प्रथम किस्त की राशि दिसम्बर 2018 से 2019 के बीच तथा दूसरी किस्त की राशि अप्रैल से जून के बीच मिलना था। लेकिन विकासखंड के किसानों को पहली किस्त कहीं राशि नहीं मिली है।
इनका कहना है
पीएम सम्मान निधि को लेकर फीडिंग का कार्य चल रहा है। लगभग 50 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुका है, किसानों के खाते एवं जमीन के दस्तावेजों में काफी त्रुटियां होने से काफी परेशानी आ रही है। जल्द ही किसानों के खातों में राशि आएगी।
कमलेश कुशवाह, प्रभारी तहसीलदार
-------
Published on:
09 Sept 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
