scriptनियमित या पास के नगरीय निकाय के फीडर कैडर वालों को दें प्रभार | Patrika News
टीकमगढ़

नियमित या पास के नगरीय निकाय के फीडर कैडर वालों को दें प्रभार

टीकमगढ़. नगरीय निकायों में मनमर्जी से किसी को भी सीएमओ का प्रभार देने के मामले में अब नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त ने संयुक्त संचालक को निर्देश दिए है। इसमें उन्होंने नियमित सीएमओ न होने पर संबंधित नगरीय निकाय में पास के नगरीय निकाय के नियमित सीएमओ और फीडर कैडर वाले अधिकारी को ही प्रभार देने के निर्देश दिए है। विदित हो कि पत्रिका ने 5 जनवरी के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद 8 जनवरी को आयुक्त भरत यादव ने इसके निर्देश जारी किए है।

टीकमगढ़Jan 13, 2025 / 06:18 pm

Pramod Gour

टीकमगढ़. नगर पालिका टीकमगढ़।

टीकमगढ़. नगर पालिका टीकमगढ़।

सीएमओ की नियुक्ति को लेकर आयुक्त ने संयुक्त संचालक को दिए निर्देश

टीकमगढ़. नगरीय निकायों में मनमर्जी से किसी को भी सीएमओ का प्रभार देने के मामले में अब नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त ने संयुक्त संचालक को निर्देश दिए है। इसमें उन्होंने नियमित सीएमओ न होने पर संबंधित नगरीय निकाय में पास के नगरीय निकाय के नियमित सीएमओ और फीडर कैडर वाले अधिकारी को ही प्रभार देने के निर्देश दिए है। विदित हो कि पत्रिका ने 5 जनवरी के अंक में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद 8 जनवरी को आयुक्त भरत यादव ने इसके निर्देश जारी किए है।
वर्तमान में जिले के सभी नगरीय निकाय प्रभारियों के भरोसे चल रहे है। आलम यह है कि पलेरा को छोड़ दिया जाए तो किसी भी नगरीय निकाय में फुल फ्रेश सीएमओ की पदस्थापना नहीं की गई है।
वहीं प्रभार भी ऐसे दिए गए है, कि लोग समझ नहीं पा रहे है कि आखिर यहां चल क्या रहा है। संयुक्त संचालक सागर राजेश श्रीवास्तव ने जिले की दो नगर परिषदों का प्रभार तो दूसरे जिलों में पदस्थ प्रभारी सीएमओ को दे दिया है। इसमें कारी नगर परिषद का प्रभार यहां से 122 किमी दूर छतरपुर जिले की महाराजपुर नगर परिषद सीएमओ को दिया गया है तो खरगापुर का प्रभार 156 किमी दूर दमोह जिले की हटा नगर परिषद के सीएमओ को दिया गया है। इसके साथ ही कही राजस्व उप निरीक्षक को प्रभार सौंपा गया तो कहीं ऐसे को प्रभारी बनाया गया है, जिस पर पहले से ही आरोप होने पर जिले से हटाया गया था।
यह दिए निर्देश

इस समस्या को पत्रिका ने 5 जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके साथ ही नगरीय निकाय के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला लाया गया था। इस पर नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त भरत यादव ने 8 जनवरी को सीएमओ का प्रभार देने के संबंध में सभी संयुक्त संचालकों को आदेश किए है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि जब तक स्थाई सीएमओ की व्यवस्था नहीं होती है तब तक यदि कहीं प्रभार दिया जाता है तो संबंधित नगरीय निकाय के पास के निकाय के सीएमओ या फिर फीडर कैडर अधिकारी को ही प्रभार दिया जाए। उनके आदेश में स्पष्ट है कि इस प्रकार से प्रभार देने के बाद ऊपर जानकारी भी नहीं दी जा रही है। इस पर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई है। आयुक्त के निर्देश के बाद अब नगरीय निकायों का ध्यान संयुक्त संचालक की कार्रवाई पर टिका हुआ है।

Hindi News / Tikamgarh / नियमित या पास के नगरीय निकाय के फीडर कैडर वालों को दें प्रभार

ट्रेंडिंग वीडियो