
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान छात्रों की चेकिंग करती टीमें
४२ परीक्षा केंद्रों पर ४२ कलेक्टर प्रतिनिधि और १५ जिला स्तर की टीमों की रही निगरानी
टीकमगढ़़. जिले की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं का समापन हो गया है। २१ मार्च शुक्रवार को विज्ञान विषय का अंतिम पेपर आयोजित किया गया है। परीक्षाएं शांति पूर्ण तरीके से ४२ परीक्षा केंद्रों से की गई है। नकल को रोकने के लिए ४२ कलेक्टर प्रतिनिधि, ४२ केंद्राध्यक्ष के साथ १५ जिला स्तर की टीमों द्वारा विशेष निगरानी की गई है। शासन ने बोर्ड परीक्षा कॉपियों की जांच शुरू कर दी है। अब छात्र-छात्राओं ने रिजल्ट का इंजतार शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा केंद्र में बैठने के लिए १४८४२ छात्र-छात्राओं के लिए व्यवस्था की गई। परीक्षा में १४३३९ छात्र-छात्राएं उपस्थित और ५०३ अनुपस्थित रही। सुबह ९ बजे से दोपहर १२ बजे तक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई। सुबह ८:३० बजे छात्रों ने परीक्षा केंद्र में प्रवेश किया। ८:५५ बजे उत्तर पुस्तिकाएं, सुबह ९ बजे प्रश्न पत्र दिए गए।
छात्र शिवानी अहिरवार, पूजा यादव, अभिषेक अहिरवार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के निर्देशन पर २७ फरवरी से २१ मार्च तक को बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया। बोर्ड परीक्षाएं सुबह ९ बजे से दोपहर १२ बजे तक आयोजित की गई और परीक्षा केंद्रों का माहौल शांति पूर्ण रहा। केंद्र पर शांति बनी रहे, इसके लिए पुलिस व्यवस्था बनी रही।
यह अधिकारी रहे तैनात
बोर्ड परीक्षा शाखा प्रभारी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं शांति पूर्ण तरीके से आयोजित की गई। जिले के परीक्षा केंद्रों पर आज तक एक भी नकल प्रकरण नहीं बना है। सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के लिए ४२ कलेक्टर प्रतिनिधि, ४२ केंद्राध्यक्ष और १५ जिलास्तर की टीम उडऩदस्ता तैनात रहा। इसके साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस जवान तैनात रहे। अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीटीटीवी कैमरों के साथ अतिरिक्त अधिकारियों को तैनात किया गया था।
फैक्ट फाइल
कक्षा १० वीं
दिनांक विषय परीक्षा केंद्र छात्रों की संख्या उपस्थित अनुपस्थित
२७ फरवरी हिन्दी ४२ १४८४२ १४३६३ ४७९
०३ मार्च अग्रेजी ४२ १४७८४ १४३१७ ४६७
६ मार्च संस्कृत ४२ १३४७६ १३००१ ४७५
१० मार्च गणित ४२ १४८४२ १४३५१ ४९१
१३ मार्च सामाजिक विज्ञान ४२ १४८४२ १३३४७ ४९५
२१ मार्च विज्ञान ४२ १४८४२ १४३३९ ५०३
Published on:
25 Mar 2025 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
