26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केशरीगंज में 4 साल के मासूम के साथ फंदे पर झूले पति-पत्नी

पुलिस पहुंची मौके पर, जांच शुरू

2 min read
Google source verification
Husband and wife hanged themselves with a 4 year old innocent child

मासूम मनीष के साथ आनंद।

टीकमगढ़/पृथ्वीपुर. पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने फंदा लगाकर जान दे दी। इसमें 4 साल का मासूम भी शामिल है। इस सनसनीखेज घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं घटना की सूचना पर पृथ्वीपुर थाना पुलिस के साथ ही एसडीओपी मौके पर पहुंच गए है और वरिष्ठ अधिकारियों का इंतजार किया जा रहा है।


केशरीगंज निवासी आनंद उर्फ चौकी रैकवार 30 वर्ष, आनंद की पत्नी राखी 20 वर्ष एवं पुत्र मनीष 4 वर्ष ने अपने घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के समय घर में कोई नहीं था। बताया जा रहा है कि मृतक आनंद के पिता प्रभु अपने छोटे बेटे के साथ दिल्ली मजदूरी करने गए है। सुबह से जब ग्रामीणों की घटना की जानकारी हुई तो तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पृथ्वीपुर थाना प्रभारी जगतपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। साथ ही इस घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल को घेर लिया है। यहां पर पुलिस एसपी, एफएसएल टीम आने का इंतजार कर रही है।

एक दिन पहले लौटा परिवार
बताया जा रहा है कि मृतक आनंद की पत्नी राखी रक्षाबंधन पर अपने मायके बरुआसागर गई हुई थी। मृतक शुक्रवार को ही उसे लेकर वापस आया था। ग्रामीणों की माने तो आनंद के सामने ऐसी कोई परेशानी नहीं थी कि वह इतना बड़ा कदम उठाए। उसके हाव-भाव से भी ऐसा कुछ समझ में नहीं आ रहा था। इतनी बड़ी घटना से पूरा गांव सदमे है। हर कोई इसकी वजह जानने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है। वहीं घटना की सूचना मृतक के पिता को दे दी गई है और पुलिस उनके आने का भी इंतजार कर रही है। घटना को लेकर निवाड़ी एसपी अंकित जायसवाल का कहना है कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारियां जुटाई जा रही है। अब तक जो कारण सामने आए है, उसमें परिवारिक कलह सामने आई है। पुलिस पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी।