
Illegal liquor business Was caught 1 million uncertain spirits
टीकमगढ़. आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर रेक्टिफायड स्प्रिट से शराब बनाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी पिछले ढाई माह से फरार बना हुआ था। विदित हो कि ढाई माह पूर्व आबकारी विभाग ने आरोपी के पास से लगभग एक करोड़ रूपए का रेक्टिफायड स्प्रिट जप्त किया गया था।
आबकारी विभाग ने 27 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर निवाड़ी विकासखण्ड के टेहरका थाने के ग्राम उरदौरा में छापामारी की थी। यहां से आबकारी विभाग ने लगभग एक करोड़ रूपए का 2500 लीटर रेक्टिफायड स्प्रिट जप्त किया था। इस कार्रवाई के समय आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इतनी बड़ी मात्रा में पकड़े गए स्प्रिट के बाद विभाग ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार को विभाग को सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
ओरछा तिगैला से किया गिरफ्तार: आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि यह स्प्रिट रखने वाला मुख्य आरोपी विकेश उर्फ विक्की राय 27 वर्ष अपने गांव उरदौरा से झांसी जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर सहायक अबकारी अधिकारी राघवेन्द्र सिंह बुंदेला के निर्देशन पर आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डे आबकारी मुख्य आरक्षक स्वामी प्रसाद, आरक्षक रविन्द्र राजपूत एवं जगदीश बाथम के साथ उसे ओरछा तिगैला से गिरफ्तार कर लिया। आबकारी विभाब ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
और भी हो सकते है सहयोगी: आबकारी विभाग का कहना है कि इस मामले में आरोपी विक्की के अन्य सहयोग भी हो सकते है। इस विषय में विभाग जानकारी एकत्रित कर रहा है। विभाग का कहना है कि आरोपी के द्वारा अवैध शराब का कारोबार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में किया जा रहा था। विभाग इसके अन्य सहयोगियों की जानकारी करने में जुटा हुआ है। सहायक आबकारी अधिकारी राघवेन्द्र सिंह बुंदेला का कहना है कि जल्द ही विभाग पूरे मामले का खुलासा करेंगा।
Published on:
09 May 2018 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
