22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान को कराया जल विहार, कार्यक्रम आयोजित

जलबिहार महोत्सव

less than 1 minute read
Google source verification
Jal Vihar made to God, program organized

Jal Vihar made to God, program organized

चंदेरा. नगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय जलविहार महोत्सव मनाया गया। विमानोत्सव के लिए लोगो के द्वारा नगर को एक दिन पहले ही दुल्हन की तरह सजा दिया गया था। विभिन्न मंदिरो से आए भगवान के विमानो को कंधो पर लेकर शोभायात्रा का आयोजन किया गया । शोभायात्रा में भगवान की 12 झांकियां थीं।
शोभायात्रा के बाद विमानो को स्थानीय बस स्टेंड पर लाया गया । जहां पर चंदेल कालीन तालाब पर पूजा अर्चना कर भगवान को विहार कराया गया। जलविहार महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि जुम्मी सिंह गौर , कांग्रेस के अनसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज अहिरवार और सरपंच भग्गू आदिवासी ने की। मुख्य अतिथि गौर ने कहा कि वह यहंा किसी अतिथि की हैसियत से नहीं आए है। मेरा जतारा विधानसभा मे जन्म हुआ है तो यह मेरी जन्मभूमि है । वही खरगापुर मेरी कर्मभूमि है। पंकज अहिरवार ने मेला कमेटी के आयोजन की सराहना करते हुए इसे धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत सहेजने वाला बताया।
परंपरागत तरीके से हुए आयोजन में मेले का आयोजन किया गया। आयोजन में बुन्देली नृत्य ,भजन संध्या और आर्केस्ट्रा जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि मेले में सुरक्षा को लेकर अन्य थानों से भी पुलिस व्यवस्था जुटाई गई है। जिससे कोई भी उपद्रवी किसी प्रकार की वारदात को अंजाम न दे सके।
वही महोत्सव के दूसरे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चौरसिया समाज मंदिर के पुजारी रामभजन दास ,लक्ष्मण मंदिर से आशाराम दुबे, व्यास मंदिर से शारदा व्यास ,बगराज मंदिर से महंत रामदास महाराज, कौशल किशोर दास ,धनुषधारी मंदिर से बृजकिशोर गंगेले ,भक्त रैदास मंदिर से सीताराम तिवारी, सुंदर लाल, बालाराम चौरसिया, राजकिशोर चौरसिया, कुम्मू चौरसिया, विक्की बुंदेला, एन डी चौरसिया सहित श्रद्वालु मौजूद रहे।