
Jam on the carved line at Katra Bazar Crossroads
टीकमगढ़. बौरी दरवाजा से कटरा बाजार तक जलावर्धन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया है। महीने बाद भी यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। बीच सडक़ में खोदी गई नाली की मरम्मत कराए जाने की ओर न तो संबंधित अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही ठेकेदार। इस वजह से वाहन तो दूर लोगों को सडक़ पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है।
शहर में बौरी दरवाजा, झंडा बीडी कारखाना, हिमालचल गली, रौरइया मोहल्ला, नरैया मोहल्ला के साथ अन्य मोहल्लों में पानी सप्लाई तेज करने के लिए नई पाइप लाइन को सडक़ खोदकर बिछाया गया है। कुछ कनेक्शन करने और दूसरी पाइप लाइन में जोडऩे में देरी की जा रही है। जिसके कारण कटरा बाजार चौराहा का कार्य रूका हुआ है। इस कारण से जाम की स्थिति बन रही है।
कटरा बाजार चौराहा पर खुदी पड़ी सडक़
कटरा बाजार शहर का प्रमुख चौराहा है। जहां पर चारो ओर से आवाजाही बनी रहती है। उसी बीच में सडक़ खुदी पड़ी है। वहां पर नल कनेक्शन और नई पाइप लाइन को जोड़ा जा रहा है लेकिन धीमा कार्य होने के कारण आवाजाही में रूकावट पैदा हो रही है। उसके बाद भी कार्य को पूर्ण कराने में देरी की जा रही है।
खोदी गई नाली पूर्ण किया जाए कार्य
पाइप लाइन बिछाने से गंदे पानी निकासी वाली छोटी नाली की पुलियों को तोड़ दिया है। बीच सीसी सडक़ को तोडक़र बिछाया गया है। नल कनेक्शन भी किए गए है लेकिन उनका पूर्ण पुराव नहीं किया गया है। जिसके कारण वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे है। स्थानीय लोगों ने खोली गई नाली का पुराव करने की मांग की है।
गड्ढों से परेशान रहवासी
बौरी दरवाजा से कटरा बाजार तक की सडक़ पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई है। ऐसे में उखड़ी पड़ी सडक़ से धूल और गड्ढ़ों से स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं। नगर में पानी की पाइप लाइन डालने वाली कंपनी पूर्ण करने में देरी कर रही है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इनका कहना
दो से तीन दिनों में लाइन का कार्य पूर्ण हो जाएगा। कटरा बाजार में खुदी पड़ी लाइन को मोहल्लों की पाइप लाइनों को जोडऩे का कार्य किया जा रहा है।
अनिल कुमार श्रीवास्तव, पीएचई नगरपालिका टीकमगढ़।
Published on:
31 May 2023 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
