
Kendriya Vidyalaya and Hope School team win match
टीकमगढ़. स्थानीय कमानी ग्राउण्ड पर खेले जा रहे इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैंच खेले गए। इन मैचों में केन्द्रीय विद्यालय एवं होप स्कूल की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपने मैच जीत लिए। डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
कमानी ग्राउण्ड में पहला मैच केन्द्रीय विद्यालय और अरिहंत स्कूल की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीत कर अरिहंत स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। अरिहंत स्कूल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 102 रन बनाए।
इसमें प्रसन्न जैन ने 20 एवं प्रफुल्ल ने 16 रनों का योगदान दिया। वहीं केन्द्रीय विद्यालय की ओर से शानदार गेंदबाजी कर अभिषेक घोष ने 3 एवं प्रवीण ने 2 विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन्द्रीय विद्यालय की टीम ने महज 10.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इसमें अरुण कुशवाहा ने 28 एवं केतन राऊत ने 25 रनों का योगदान दिया। वहीं अरिहंत स्कूल के गेंदबाज रक्षक ने 2 एवं आकश ने एक विकेट लिया।
इस मैंच में अभिषेक घोष को मैन ऑफ द मैंच का खिताब दिया गया। वहीं दूसरा मैच होप स्कूल एवं पुष्पा स्कूल के बीच खेला गया। इस मैंच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पुष्पा स्कूल की टीम ने 9 विकेट खोकर महज 109 रन ही बनाए। पुष्पा स्कूल की ओर से शिवम कुशवाहा ने 23 एवं ओम यादव ने 22 रनों का योगदान दिया।
वहीं होप स्कूल के गेंदबाज सिद्धार्थ सीरोठिया ने 3 एवं राजेश कुशवाहा ने 2 विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी होप स्कूल की टीम ने 6 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर दिया। होप की ओर से सर्वाधिक 32 रन राकेश कुशवाहा एवं 28 रन सहजदीप सिंह ने बनाए। पुष्पा स्कूल की ओर से हर्ष सिरधर, पुष्पेन्द्र एवं पवन को एक-एक विकेट मिला। आज से टूर्नामेंट में सेमीफायनल मुकाबले आयोजित होंगे।
Published on:
16 Feb 2019 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
