18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाम को गौरीपुत्र गणेश के रुप में दर्शन देंगे कुण्डेश्वर महादेव

सावन का पहला सोमवार: शिवधाम कुण्डेश्वर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

2 min read
Google source verification
Kundeshwar Mahadev will appear in the form of Gauriputra Ganesha

Kundeshwar Mahadev will appear in the form of Gauriputra Ganesha

टीकमगढ़. सावन के पहले सोमवार को ही शिवधाम कुण्डेश्वर में आस्था का सैलाव देखने को मिला। सुबह 4 बजे से ही यहां पर भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था। मंदिर प्रबंधन की माने तो सुबह 11 बजे तक ही 30 हजार श्रद्धालुओं ने भोले के दर्शन कर जल अर्पित कर दिया था।
कुण्डेश्वर स्थित स्वयं भू भगवान शिव की नगरी में सावन के पहले सोमवार को दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सावन के पहले सोमवार को देखते हुए मंदिर प्रबंधन के साथ ही प्रशासन एवं पुलिस ने सुरक्षा के साथ ही श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के तमाम प्रबंध कर लिए थे। यहां पर मंदिर के पुजारियों ने सुबह 4 बजे भगवान का रूद्राभिषेक किया और इसके बाद मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकिशोर दीक्षित ने बताया कि सुबह 4 बजे से श्रद्धालुओं का आना बराबर जारी है और एक सी भीड़ बनी हुई है। उनका कहना था कि अनुमान के मुताबित 11 बजे तक 30 हजार के लगभग श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे और लाइन बराबर लगी हुई थी। उनका कहना था कि शाम तक 80 हजार श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने की संभावना है।

यह रही व्यवस्थाएं
शिवधाम में आने वाले श्रद्धालुओं के पूर्व अनुमान के मुताबित मंदिर प्रबंधन ने यहां पर सीढिय़ों के पास से ही रैलिंग लगाकर पुरूष और महिला श्रद्धालुओं के दर्शन की पृथक-पृथक व्यवस्था कर दी थी। यहां पर लगभग 200 मीटर लंबी रैलिंग को घुमाकर लगाया था। साथ ही महिला एवं पुलिस बल सुरक्षा में तैनात किए गए थे। दर्शन करने का सिलसिला लगातार जारी बना हुआ था।

शाम को गणपति के रुप में होगा श्रांगर
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकिशोर दीक्षित ने बताया कि शाम को 5 बजे मंदिर बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद पूरी सफाई के बाद भगवान का विशेष श्रंगार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार सावन दो माह चलेगा और 8 सोमवार पड़ेंगे। आज पहला सोमवार होने पर भोले का अभिषेक गौरीपुत्र गणेश के रुप में किया जाएगा। उनका कहना था कि वह प्रथम पूज्य है, ऐसे में सोमवार का आगाज गणपति के दर्शन से किया जाएगा। यह श्रंगार रक्कू सोनी के द्वारा किया जाएगा।