31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में एक दर्जन स्थानों पर 50 प्रतिशत तक बढ़ेंगे जमीनों के दाम, गाइड लाइन तैयार

टीकमगढ़. जिला मुख्यालय से लगे एक दर्जन स्थानों पर जमीनों की सरकारी कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी की तैयारी है। नए वित्त वर्ष में एक अप्रैल से नए कीमतें लागू हो जाएंगी। इन स्थानों पर तेजी से हो रहे डेवलपमेंट के चलते पंजीयक विभाग यहां की कीमतों को बढ़ाने की योजना बना रहा है।

2 min read
Google source verification
टीकमगढ़. जिला पंजीयक कार्यालय, टीकमगढ़।

टीकमगढ़. जिला पंजीयक कार्यालय, टीकमगढ़।

पंजीयन कार्यालय में तैयारी शुरू, एक अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

टीकमगढ़. जिला मुख्यालय से लगे एक दर्जन स्थानों पर जमीनों की सरकारी कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी की तैयारी है। नए वित्त वर्ष में एक अप्रैल से नए कीमतें लागू हो जाएंगी। इन स्थानों पर तेजी से हो रहे डेवलपमेंट के चलते पंजीयक विभाग यहां की कीमतों को बढ़ाने की योजना बना रहा है पंजीयक विभाग द्वारा तय की जाने वाली गाइड लाइन जिला स्तरीय समिति के सामने रखी जाएगी और अनुमोदन के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।

जिला मुख्यालय के साथ ही इससे लगे एक दर्जन स्थानों पर जमीनों की सरकारी कीमतों में 25 से 50 प्रतिशत कीमत बढऩे की संभावना है। पंजीयक कार्यालय द्वारा इन क्षेत्रों में लगातार विकसित किए जा रहे आवासीय क्षेत्रों को देखते हुए यहां की कीमतें बढ़ाने का विचार किया जा रहा है। ऐसे में इन स्थानों की कीमत बढऩे के बाद यहां पर जमीन खरीदने के लिए लोगों को ज्यादा स्टॉप ड्यूटी देनी होगी। पंजीयक विभाग द्वारा जिले के ऐसे हर स्तर को चिन्हित किया गया है। सबसे ज्यादा कीमत टीकमगढ़ किला एवं टीकमगढ़ खास हल्का में बढ़ाने का विचार है। साथ ही टीकमगढ़ से लगे ग्राम अनंतपुरा, तखा, कुंवरपुरा, डुमरऊ में भी 50 फीसदी तक इजाफा का विचार किया गया है।

सरकारी और बाजारू कीमतों में अंतर

पंजीयक कार्यालय के सूत्रों की माने तो वर्तमान में जिले में सरकारी और बाजारू कीमतों में बहुत अंतर है। ऐसे में इस बार विभाग कुछ स्थानों पर 50 प्रतिशत तक कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रहा है। पंजीयक कार्यालय द्वारा प्रतिदिन हो रही रजिस्ट्री से मिल रही जानकारी के आधार पर यह जमीनों की कीमतें तय करने की योजना बनाई गई है। इसमें सबसे ज्यादा कीमत टीकमगढ़ किला एवं टीकमगढ़ खास हल्का में बढ़ाने का विचार है।

यहां भी बढ़ेगी कीमतें

इसके साथ ही पंजीयन कार्यालय ने जिले के अन्य नगरीय क्षेत्रों से लगी जमीनों, इन नगरीय क्षेत्रों से लगे गांव में भी जमीनों के दाम बढ़ाने की तैयारी की है। इन क्षेत्रों में 25 प्रतिशत से कम का इजाफा किए जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि 15 मार्च के पहले तक सभी प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति के पास पहुंचा दिए जाएंगे।

इनका कहना है

&जमीनों की सरकारी कीमतों को बढ़ाने की योजना तैयार की जा रही है। जहां पर विकास अधिक हो रहा है, उन क्षेत्रों में दरों को ज्यादा बढ़ाया जाएगा। औसत 20 प्रतिशत तक जमीनों के दाम बढ़ाए जाएंगे।

- बीबी ङ्क्षसह, जिला पंजीयक, टीकमगढ़।

Story Loader