
Liquor was hidden in the hill and hidden in the branches of the tree
टीकमगढ़/पृथ्वीपुर. नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाईयों के बाद इस काम में लगे लोगों ने अब काम करने का तरीका बदल दिया है, लेकिन पुलिस भी है कि वह अब इस कारोबार को बंद कराने के लिए मानती नहीं दिख रही है। ऐसे में पुलिस ने इस कारोबार में लगे लोगों की तमाम युक्तियों को तोड़ते हुए कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
अवैध तरीके से नालों, जंगलों में शराब की भट्टी लगाने वाले आरोपियों ने पुलिस की कार्रवाई देखते हुए अब तरीका बदल दिया है। ऐसे लोग अब दूर पहाडिय़ों में डेरा जमाकर शराब बना रहे है और उसे छिपाने के लिए पेड़ की ऊंची डालियों पर बांध रहे है। शनिवार को पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल ने जब पुलिस बल के साथ छापामारी की तो यह नया तरीका पकड़ में आया। शनिवार को एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष पटेल, थानेदार संदीप यादव, पीएन भट्ट, हवलदार सुरेश यादव, आरक्षक राहुल यादव, पुष्पेंद्र यादव, कुमार शानू के साथ वीर सागर के बनियानी हार पहुचे।
मुखबिर सूचना के अनुसार पुलिस ने यहं पर पहाड़ी पर चड़ते हुए पत्थरों के बीच डेरा जमाए अवैध तरीक से शराब का काम कर रहे आरोपी शैलेन्द्र यादव 35 वर्ष, निवासी वीर सागर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा यहां पर पेड़ की डालियों पर अवैध शराब की कैने बांध कर छिपा रखी थी। यहां पर आरोपी को पकडऩे के बाद वह शराब न होने की बात कहता रहा लेकिन 15 दिन बाद सेवानिवृत्त होने वाले वरिष्ठ एएसआई भट्ट की नजरों से वह बच नहीं सका। उनकी नजर पेड़ की डालियों पर गई तो पुलिस ने यहां से अवैध शराब की कैने जब्त की। वह सख्ती करने पर आरोपी ने बता दिया कि उसने कुछ और शराब पहाड़ी के बीच में भूसे में छिपाकर रखी है। पुलिस ने यहां से 98 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यहां गन्ने के खेत से निकला महुआ लहान
वहीं बीती रात पुलिस ने बरतरया खिरक में छापामारी की। यहां पर पुलिस को आता देखकर जहां आरोपी मनोहर कुशवाहा भाग निकला वहीं उसकी पत्नी खेत पर रखें कंडों के पीछे जा छिपी। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़कर जब उससे सख्ती से पूंछताछ की तो उसने गन्ना के खेत में गाड़ा गया 500 लीटर महुआ लहान निकालकर पुलिस को सौंप दिया। साथ ही उसके पास से 70 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई है।
Published on:
16 Oct 2022 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
