27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माताटीला बांध से छोड़ा गया पानी, सिंहपुरा और लोटना फिर बने टापू

पिछले दो दिनों से जिले में भली बारिश का दौर थम गया हो लेकिन माताटीला बांध से छोड़े गए पानी के कारण ओरछा में बेतवा नदी अपने पूरे उफान पर आ गई है। बेतवा नदी के पुल से 3 फीट ऊपर पानी जा रही है और इसके पास स्थित वन्य ग्राम सिंहपुरा और लोटना एक बार फिर से टापू में तब्दील हो गए है।

2 min read
Google source verification

image

Widush Mishra

Jul 10, 2016

 Betwa river after the bridge over the water boom

Betwa river after the bridge over the water boom


टीकमगढ़। पिछले दो दिनों से जिले में भली बारिश का दौर थम गया हो लेकिन माताटीला बांध से छोड़े गए पानी के कारण ओरछा में बेतवा नदी अपने पूरे उफान पर आ गई है। बेतवा नदी के पुल से 3 फीट ऊपर पानी जा रही है और इसके पास स्थित वन्य ग्राम सिंहपुरा और लोटना एक बार फिर से टापू में तब्दील हो गए है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया है और हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

उ.प्र. के ललितपुर जिले में स्थित माताटीला बांध से रविवार को 1 लाख 50 हजार क्यूसेक लीटर पानी छोड़ा गया है। माताटीला बांध से इतनी अधिक मात्रा में छोड़े गए पानी के कारण ओरछा स्थित बेतवा नदी उफान पर आ गई है। रविवार को बेतवा अपने पूरे उफान पर रही पुल से 3 फीट ऊपर तक पानी जाता रहा। बेतवा के उफान पर आने से पुल के पास लगाया बैरियल भी डूब गया। इस पानी के अभी और बढऩे की संभावना जताईजा रही है। विदित हो कि सुरक्षा के मद्देनजर यह मार्गपूर्वमें ही चार माह के लिए बंद कर दिया गया है।

घिरे वन्य ग्राम
बेतवा नदी में अचानक से बढ़े पानी के कारण वन्य ग्राम सिंहपुरा और लोटना एक बार फिर से टापू में तब्दील हो गए है। इन दोनों गांव में रहने वाले सैकड़ों लोग अब अपने गांव में ही सिमट कर रह गए है। विदित हो कि बारिश के मौसम में हर साल यहां पर यही स्थिति निर्मित होती है। यह मार्गचार माह के लिए बंद कर दिया जाता हैऔर यह दोनों गांव नदी में बाढ़ आने पर टापू में परिर्वतित हो जाते है। इन गांव की यह समस्या और वन्य परिक्षेत्र की सुरक्षा के मद्देनजर शासन ने इन गांव के विस्थापन की योजना बनाकर कार्रवाईभी शुरू कर दी है। लेकिन यह प्रक्रिया पिछले 2 वर्षो से अब तक पूरी नही हो सकी है।

प्रशासन ने किया अलर्ट
बेतवा में आए पानी की सूचना पर इसे देखने के लिए क्षेत्र भर के लोग ओरछा पहुंच रहे है। वहीं प्रशासन ने बारिश के चलते जामनी और बेतवा के किनारे बसे ग ांव में अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते पुलिस और गोताखोरों की टीम प ुल के आसपास तैनात होकर हाल त पर नजर बनाए हुए है।