टीकमगढ़। पिछले दो दिनों से जिले में भली बारिश का दौर थम गया हो लेकिन माताटीला बांध से छोड़े गए पानी के कारण ओरछा में बेतवा नदी अपने पूरे उफान पर आ गई है। बेतवा नदी के पुल से 3 फीट ऊपर पानी जा रही है और इसके पास स्थित वन्य ग्राम सिंहपुरा और लोटना एक बार फिर से टापू में तब्दील हो गए है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया है और हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।