
सवा तीन फीट की जगह महज सात इंच गहराई।
जल जीवन मिशन की गहराई का इंची टेप से किया खुलासा, अफसरों पर बेअसर केंद्रीय मंत्री की हिदायत
टीकमगढ़.जिले के पलेरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत में मगरई गांव में जल जीवन मिशन योजना से पाइप लाइन डाली जा रही है। इस योजना में सीसी सडक़ को कटर की जगह अन्य औजारों से तोड़ा जा रहा है। सवा तीन फीट गहराई में डलने वाली पाइप लाइन को सात और आठ इंच नीचे डाली जा रही है। जिसका खुलासा मगरई गांव के लोगों ने इंची टेप लेकर किया। उसकी गहराई सात और आठ इंच बताई गई है। जिसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा सुधार नहीं किया गया है। जबकि पिछले दिनों दिशा की बैठक में केंद्रीय मंत्री ने जल जीवन मिशन में गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को हिदायत दी थी।
टीकमगढ़ जिले में भले ही जल जीवन मिशन मामले में मिली गड़बड़ के बाद जांच की जा रही हो। लेकिन जिले में अभी तक इस योजना में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यहां तक सामाजसेवियों ने कलेक्टर से लेकर पीएचई विभाग के अधिकारियों को शिकायत सौंपी है। जल जीवन मिशन योजना में पीएचई और संबंधित ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। तीन फीट नीचे जमीन में पाइप लाइन डलनी थी, लेकिन पीएचई और संबंधित फर्म के ठेकेदारों ने सात इंच नीचे डलवा दी है। उसी के ऊपर सीसी सडक़ निर्माण की जगह मिट्टी को डाल दिया है। ऐसे दो मामले सामने आए है। दो महीने पहले जतारा जनद पंचायत की ग्राम पंचायत जरुआ और दो दिन पहले पलेरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मगरई का आया है। दोनों के वीडियो स्पष्ट बता रहे कि संबंधित ठेकेदार नियम अनुसार काम नहीं कर रहे है। उल्लेखनीय है कि जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने पिछले दिनों जल जीवन मिशन अंर्तगत निर्माण कार्यों की जांच करने कलेक्टर को निर्देशित किया और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिदायत दी। इसके बावजूद अंचल में जांच की सुगबुगाहट भी नहीं है।
लाइन डालने में बरती खानापूर्ति
मगरई गांव के रामकेश लोधी,शत्रुधन प्रजापति, धीरेंद्र लोधी, हरबल प्रजापति, महेंद्र सिंह, कृपेंद्र अहिरवार, अमर सिंह लोधी, अनिल रजक, हरिदास लोधी का कहना कि जल जीवन मिशन के तहत घर घर पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन डालनी थी। इसके लिए कई फ र्मों को टेंडर जारी किया था। यहा पर जय मां सती फर्म ने पाइप लाइन सडक़ के बीच और किनरों पर महज ७ से 8 इंच की गहराई में ही डाल दी। जबकि नियमानुसार यह पाइप एक मीटर से अधिक की गहराई में डालनी थी।
ग्रामीणों ने किया पाइप लाइन की गहराई का खुलासा
संबंधित ठेकेदार द्वारा मगरई गांव में पाइप लाइन को बिछाया जा रहा है। उनके द्वारा सीसी सडक़ को तोड़ा जा रहा है। पीछे से काम को पूरा करते जा रहे है। कई जगहों की पाइप लाइप ऊपर दिखाई दे रहे है। ग्रामीण राहुल प्रजापति, मनीराम अहिरवार, राहुल अहिरवार, मुकेश रजक और अभिषेक लोधी एकत्र हुए और कई स्थानों की पाइप लाइनों को खोद कर इसकी गहराई इंची टेप से नापी तो सवा तीन फीट की जगह सात और आठ इंच गहरी मिली। उपसरपंच चतुभुर्ज राजपूत ने बताया कि मुख्य पाइप लाइन की गहराई कम है।
५५० से अधिक होंगे नल कनेक्शन
ग्राम पंचायत सचिव सुरेंद्र झााखडिया ने बताया कि मगरई गांव में तीन से अधिक की आबादी और ९०० के करीब परिवार दर्ज है। नल जल योजना से ५५० के करीब नल कनेक्शन होंगे।
फैक्ट फाइल
६२५ जिले में राजस्व गांव
४९० स्वीकृत जल जीवन योजना स्वीकृत
२० योजनाएं असफल
१०४ योजनाएं पूर्ण
३१ सिंगल मोटर पंप
७० के करीब नल जल योजना विकसित
इनका कहना
मगरई गांव में १ करोड ६८ लाख रुपए से जल जीवन मिश्न योजना से पाइप लाइन को बिछाया जा रहा है। नियम अनुसार पाइप लाइन की गहराई नहीं है।
सुरेंद्र कुमार झारखडिया, सचिव ग्राम पंचायत मगरई।
जल जीवन मिशन योजना में लापरवाही नहीं चलेगी। मगरई गांव की सूचना आई थी। पाइप लाइन को सवा तीन फीट से कम गहराई पर डाला जा रहा है। उस कार्य को निरस्त कर दिया है और नियम अनुसार गहराई में पाइप लाइन को बिछाने के निर्देश दिए है। अगर नहीं करते है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
अनिल लगरखा, ईई पीएचई टीकमगढ़।
Published on:
28 Sept 2024 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
