23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर के आदेश के बाद भी नान ने करवा दिया पीडीएस का चावल वितरण

दोनों जिले के उपभोक्ताओं को वितरण करने के लिए नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पीडीएस का ४० हजार क्विंटल अमानक चावल स्टॉक किया गया था।

2 min read
Google source verification
 More than 36 percent of the probe turned out to be non-standard rice

More than 36 percent of the probe turned out to be non-standard rice

टीकमगढ़.दोनों जिले के उपभोक्ताओं को वितरण करने के लिए नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पीडीएस का ४० हजार क्विंटल अमानक चावल स्टॉक किया गया था। संदिग्ध के आधार पर कलेक्टर के निर्देश पर एफसीआई सागर और टीकमगढ़ टीम द्वारा जांच की गई। जहां बड़ौराघाट वेयर हाउस में २८ प्रतिशत और निवाड़ी वेयर हाउस में ३३ से ३६ प्रतिशत सीएमआर के चावल टूटे पाए गए। जिसे वितरण योग्य नहीं माना गया। इसके बाद भी पलेरा क्षेत्र में विभाग की मिलीभगत के चलते सीएमआर का अमानक चावल वितरण किया जा रहा है।
पीडीएस का सीएमआर चावल की जांच सागर एफसीआई और टीकमगढ़ एफसीआई टीम द्वारा की गई। यह जांच टीकमगढ़ के बडौराघाट वेयरहाउस, जतारा वेयर हाउस और निवाड़ी वेयर हाउस में रखे चावलों में की गई। जहां बडौरा वेयर हाउस में २८ प्रतिशत और निवाड़ी वेयर हाउस में ३३ से ३६ प्रतिशत चावल टूटे मिलने की बात कही जा रही है। जो पूरी अमानक की श्रेणी में आ रहे है। जो पीडीएस और उचित मूल्य की दुकानों पर वितरण योग्य नहीं है।
यह होना चाहिए चावल
विभाग के अनुसार पीडीएस के चावल में २५ से कम टूटन मान्य की जाती है। २५ प्रतिशत से अधिक चावल अमान्य माना जाता है। जो उपभोक्ताओं के लिए सही नहीं माना गया है। लेकिन इस बार नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा नामचीन मीलों से ४० हजार क्विंटल सीएमआर का चावल दो माह के लिए भंडारित कर लिया है। जो कलेक्टर के निर्देश पर जांच की गई है।
यह था मामला
खरीदे गए अनाज को रखने के लिए वेयर हाउस में पर्याप्त जगह नहीं थीं। इसके बाद भी नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पन्ना से ४० हजार क्विंटल से अधिक सीएमआर का अमानक चावल लाया गया। इसके साथ ही उसे दोनों जिलों की पीडीएस दुकानों में वितरण करने के लिए एसडब्ल्यूसी वेयर हाउसों में भंडारित किया गया। इसके साथ ही जून माह में इस सीएमआर अमानक चावल को दोनों जिलों की उचित मूल्य दुकानों पर भेजने की तैयारी नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा की जा रही थी। जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम सागर को जांच के लिए पत्र ११ जून को लिखा था। जहां टीकमगढ़, जतारा और निवाड़ी वेयर हाउसों में रखे चावल की जांच टीम द्वारा की जा रही है।


सीएमआर अमानक चावल की जांच के लिए यह लिखा था कलेक्टर ने पत्र
दोनों जिलों की उचित मूल्य राशन की दुकानों पर सप्लाई करने के लिए सीएमआर चावल का भंडारण मप्र नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किया गया था। यह चावल सार्वजनिक वितरण पीडीएस प्रणाली के तहत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को वितरण किया जाना था। जिले में भंडारित सीएमआर चावल की गुणवत्ता की जांच कराकर रिपोर्ट पेश करने की बात कही थी। इसके साथ ही कलेक्टर ने पत्र में कहा था कि इस भंडारित चावल की जांच कराकर यह चावल वितरण योग है कि नहीं इसकी जानकारी देने की बात पत्र में कही।
जांच पूर्ण होने तक नहीं किया जाए चावल का वितरण
दोनों जिलों के लिए पीडीएस के माध्यम से वितरण होने वाला चावल १५ हजार क्विंटल निवाड़ी और टीकमगढ़ के लिए २५ हजार क्विंटल वेयर हाउस में रखा गया है। रखे गए चावल की गुणवत्ता की सागर और टीकमगढ़ एफसीआई जांच टीम द्वारा की गई। कलेक्टर ने पत्र में कहा था कि जब तक पीडीएस के चावलों के चावलों की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक भंडारित चावलों का वितरण नहीं किया जाए। लेकिन नागरिक आपूर्ति और उचित मूल्य दुकान संचालकों द्वारा उसके पहले ही वितरण करना शुरू कर दिया है।
इनका कहना
मेरे अवकाश के समय जांच पीडीएस के चावलों की जांच की गई है। मामले की जानकारी करके फाइल को देखता हूं।
सौरभ कुमार सुमन कलेक्टर टीकमगढ़।