23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर में नहीं हो रही फॉगिंग, खाली प्लाटों में भरा है पानी

नगर में 27 वार्डो में सिर्फ मच्छर ही हैं जो नगर पालिका का गुण गान कर रहे हैं।

3 min read
Google source verification
Mosquito fogging empty plot filled water

Mosquito fogging empty plot filled water

टीकमगढ़.नगर में 27 वार्डो में सिर्फ मच्छर ही हैं जो नगर पालिका का गुण गान कर रहे हैं। गंदगी से न केवल उनकी आबादी बढ़ रही है। बल्कि सबको पर्याप्त मात्र में इंसान का खून भी मिल रहा है। वे नगरपालिका और फॉगिंग प्रभारी को धन्यबाद दे रहे है। लेकिन जनता नगर पालिका को कोस रही है। मच्छरों ने उसका जीना मुश्किल कर दिया है। क्वाइल और रिफि लों ने मच्छरों को भगाने में असफल सावित हो रहे है। नगर पालिका के पास एक ही हाथ की फोगिंग मशीन है। लेकिन वह अभी तक मोहल्लों और वार्डो तक नहीं आ पाई है। नालियों में ब्लीचिंग पाउडर और डीडीटी का छिड़काव हुआ है। लेकिन असर कागजों की पूर्ति की तरह कर रहा है। लोग नगर पालिका का टैक्स तो देते हैं। लेकिन फ ायदा उन्हें कागजों में ही मिलता है।
27 वार्डो में एक ही हाथ की फॉगिंग मशीन
नगरपालिका क्षेत्र के 27 वार्डो में 90 हजार से अधिक लोग निवास करते है। जिसकी सुरक्षा के लिए एक हाथ की फ ोगिंग मशीन है। जिसकी मरम्मत की जा रही है। इसमें छिड़काव के लिए मात्र दो ही कर्मचारी है। इन मशीलों को इस्तेमाल सिर्फ कुछ हाकिमों के बंगलों तक ही सीमित है।
शहर के दूषित पानी से पनप रहे मच्छर
शहर में साल से जगह-जगह दूषित पानी भरने से मच्छर पनप रहे हैं। लेकिन नगरपालिका की ओर से दवाओं का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। सफ ाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मच्छरों से बचाव के लिए शहरवासी खुद ही प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए शहरवासी मच्छर मारने वाली क्वाइल लिक्विड खरीद रहे है।
खानापूर्ति करते है जिम्मेदार
ईदगाह के पीछे निवास करने वाले रहवासियों ने बताया कि सालों से यहां पर गंदा पानी भरा हुआ है। इसे निकालने के लिए नगरपालिका द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है। सफाई और नगर को स्वच्छ रखने के लिए कई बार बैठकें आयोजित की गई है। लेकिन कार्य सिर्फ कागजों में ही किए गए है।
मुन्नीबानो एकता कॉलोनी टीकमगढ़।
सालों से गंदे भरे पानी से निकलते जहरीले कीड़े
सैलसागर तालाब में आधे से ज्यादा शहर के घरों और बारिश का गंदा पानी निकलता है। जिसके लिए नगरपालिका ने जेसीबी मशीन से बड़ा नाला बना दिया है। जहां से हमेशा गंदे पानी की निकासी होती रहती है। इससे आए दिन जहरीले कीड़े मकोड़े निकलते है। नाला को पक्का करने के लिए पार्षद और नगरपालिका को सूचित किया गया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
जायदा बानो ईदगाह के पीछे टीकमगढ़।

नहीं होती सफाई कई बार दी सूचना
मऊचुंगी रोड़ पर कई कॉलोनी के खाली प्लाटों में पानी लवालव भरा हुआ है। लेकिन नगरपालिका द्वारा इन जगहों पर कभी भी मलेरिया के पाउडर को नहीं डाला जा रहा है। जिसके कारण कॉलोनियों में आए दिन मच्छरों से पीडि़त लोग अस्पताल में दिखाई दे रहे है।
राकेश कुमार जैन सुधासागर रोड़ टीकमगढ़।
नहीं होती फोगिंग
नगर में जहां-देखो वहां के खाली प्लाटों में सालों से गंदा पानी भरा हुआ है। इससे नगर पालिका द्वारा न तो मच्छरों को मारने वाली दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है और न ही खाली प्लाटों के गंदें पानी को निकाला जा रहा है। कॉलोनियों के लोगों ने कई बार नगर पालिका अधिकारियों को लिखित और मौखिक शिकायत की गई। लेकिन मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीें की गई।
शहबाज खान वार्ड 19 टीकमगढ़।
इन जगहो पर सालों से भरा पानी
नगर के मोटो के मोहल्ला,इंदिरा कॉलोनी, नंदीश्वर कॉलोनी, जेल के सामने, ईदगाह के पीछे, मऊरोड़, ढोगा नूतन विहार कॉलोनी, पुलिस लाईन, पुरानी टेहरी सहित अन्य जगहों के खाली प्लाटों में पानी भरा है।
फैक्ट
नगरपालिका क्षेत्र में कुल वार्ड - 27
नगर पालिका क्षेत्र में कुल मकान - 19000 से अधिक
नगर पालिका क्षेत्र में कुल आबादी - 90000
नगर पालिका के पास कुल फोगिंग मशीन-01
नगर में खाली पड़े प्लाट- 400 से अधिक
इनका कहना
नगर में अभी तक शहर के वार्डो में फोगिंग मशीन चालू नहीं की गई है। हालांकि नालियों में दवाओं का छिड़कांव किया जा रहा है। इसके साथ ही जहां-जहां पानी भरा है वहां पर जल्द ही दवाओं का छिड़कांव किया जाएगा।
ओ पी दुबे सीएमओ नगरपालिका टीकमगढ़।
नगरपालिका के पास एक ही फोगिंग मशीन है। जो कई दिनों से खराब पड़ी हुई है। उसे सुधार के लिए जल्द ही भेजा जाएगा। नालियों और प्लाटों में भरे गंदे पानी में कैनो फास्ट मलेरिया दवा को डाला जा रहा है।
एम एस सिद्दकी प्रभारी स्वच्छ अधिकारी नगरपालिका टीकमगढ़।