
क्रमांक दो परीक्षा केंद्र
दो परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में १७८० में से १४९१ छात्रों ने दी परीक्षा
टीकमगढ़. जिले में एमपीपीएससी परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित की गई। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा के लिए शहर में दो केंद्र बनाए गए। दो पालियों की परीक्षा में १७८० में से २८९ अनुपस्थित रहे। प्रशासन की व्यापक तैयारियों से परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके की गई। परीक्षा के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुशील तोमर रहे।
रविवार को दो परीक्षा केंद्रों पर एमपीपीएससी की परीक्षा शासकीय उच्चतर माध्यमिक बहु उद्देशीय विद्यालय क्रमांक दो टीकमगढ़ और शासकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय ढोंगा में आयोजित की गई। परीक्षा केंद्रों पर शांति व कानून व्यवस्था, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा की प्रक्रियात्मक निष्पक्षता और नागरिकों में उसके प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए पुलिस, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदारों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर लगाई गई। परीक्षा में नकल न हो इसके लिए उडनदस्तों का गठन किया गया था।
दो पालियों में आयोजित की गई एमपीपीएससी की परीक्षा
एमपीपीएससी की परीक्षा के नोडल अधिकारी ने बताया कि दो परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक बहु उद्देशीय विद्यालय क्रमांक दो की पहली पाली में ४४० छात्रों में से ३६७ उपस्थित हुए और ७३ अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में ४४० में से ३६३ उपस्थित और ७७ अनुपस्थित रहे। वहीं शासकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय ढोंगा की पहली पाली में ४५० छात्रों में से ३८१ उपस्थित और ६९ अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में ४५० में से ३८० उपस्थित और ७० अनुपस्थित रहे।
इनका कहना
एमपीपीएससी परीक्षा दो पालियों में शांति पूर्ण तरीके से आयोजित की गई। परीक्षा में तहसीलदार, एसडीएम, एडीएम के साथ अन्य अधिकारी उडऩ दस्ता के साथ कक्षों में तैनात रहे।
सुशील कुमार तोमर, डिप्टी कलेक्टर टीकमगढ़।
Published on:
19 Feb 2025 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
