20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौतपा: गर्मियों में हो रहा सर्दी का अहसास

चार दिनों में 7 अंक गिरा पारा, बूंदाबांदी का दिखा असर

2 min read
Google source verification
Nautpa: Feeling of winter in summer

Nautpa: Feeling of winter in summer

टीकमगढ़. इस बार मौसम लोगों के साथ ही मौसम वैज्ञानिकों की भी समझ से परे बना हुआ है। आलम यह है कि नौतपो में पडऩे वाली तेज गर्मी गायब है और बूंदाबांदी के बीच मौसम सुहाना होता दिख रहा है। यदि पिछले चार दिनों के तापमान पर नजर डाले तो जिले में 7 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।


बार-बार बदल रहे मौसम के बाद इस बार जहां ठीक से गर्मी नहीं पड़ी है, वहीं नौतपों में लगातार बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। मौसम के इस बदलाव के बाद शुक्रवार को लोगों को दिन में चलने वाली हवाओं से शीतलता का अहसास हुआ। इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि जिले के आसपास किसी क्षेत्र में बारिश हुई होगी। मौसम के इस बदलाव से नौतपों की गर्मी लोगों को बिलकुल भी समझ में नहीं आ रही है। 25 तारीख से शुरू होने वाले नौतपों में तो तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान जहां 36.5 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी 21.2 डिग्री पर पहुंच गया। विदित हो कि नौतपों के पहले दिन गुरुवार की सुबह ही बारिश एवं बादलों से हुई थी।

लगातार गिर रहा तापमान
विदित हो कि जिले में 23 मई को अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया था तो रात का न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री दर्ज किया गया था। इसके बाद बदले मौसम के बाद 24 को यह 41.4 और 27.1 डिग्री पर पहुंच गया। नौतपों के पहले दिन तापमान में फिर से जोरदार गिरावट दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 38 एवं न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया।


शाम को छाए बादल, चली हवाएं
वहीं शुक्रवार को भी दिन में लोगों को गर्मी से राहत बनी रही। शाम होते ही आसमान में एक बार फिर से बादल छाने लगे और तेज हवाएं चलने लगी। वहीं सुबह से तो लोगों को एक बार सर्द हवाओं के चलते हल्की सर्दी का अहसास होता दिखा। मौसम विभाग ने आगे भी ऐसा ही मौसम बने रहने की अंदेशा जताया है। मौसम के इस बदलाव के बाद लोग अब बारिश को लेकर चिंता करते दिख रहे है। विदित हो कि नौतपों में पडऩे वाली तेज गर्मी के कारण ही अच्छी बारिश की कामना की जाती है।
पिछले चार दिनों का तापमान
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
23 मई 43.0 28.8
24 मई 41.4 27.1
25 मई 38.0 27.1
26 मई 36.5 21.2