24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य सर्वे में लापरवाही करने पर किया जाएगा सेवा से पृथक

मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

2 min read
Google source verification
स्वास्थ्य सर्वे में लापरवाही करने पर किया जाएगा सेवा से पृथक

स्वास्थ्य सर्वे में लापरवाही करने पर किया जाएगा सेवा से पृथक

टीकमगढ़/पलेरा /जतारा. टीकाकरण कार्य में लापरवाही करने पर संबंधित आशा कार्यकर्ता और एएनएम को सेवा से पृथक कर दिया जाएगा। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कहीं। मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर प्रशासन खासा मुस्तैद बना हुआ है। राष्ट्रीय सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में गुरुवार को जतारा,बल्देवगढ़ एवं टीकमगढ़ में बैठकों का आयोजन किया गया।

३० नबंवर तक जारी करें सूची:माह दिसंबर, जनवरी, फ रवरी, मार्च में राष्ट्रीय सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत 0-2 वर्ष के समस्त टीकाकरण से छूटे और वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाना है। बैठक में कलेक्टर ने सभी बीएमओ एवं संबंधितों को अभियान के तहत ० से ५ वर्ष के बच्चो एवं गर्भवती माताओं का एक बार फिर से घर-घर सर्वे कराकर 30 नवम्बर तक सूची तैयार कर जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। टीकाकरण के लिए यह अभियान चार चरणों में चलाया जाना है।
कलेक्टर सुमन ने कहा कि आशा कार्यकर्ता हर घर में जाकर सर्वे करें। सर्वे के बाद छूटे हुए सभी बच्चों एवं गर्भवत महिलाओं का टीकाकरण हो, इसके लिए पूरा प्रयास किया जाए। यदि इस कार्य में लापरवाही दिखाई देती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बीएमओ को भी हिदायत की सभी काम समय से पूरे हो, इसका विशेष ध्यान रखे। बैठक में बताया गया कि भारत सरकार की प्राथमिकता के आधार पर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का मूल उद्देश्य सभी बच्चों का टीकाकरण कराया जाना है। जिससे शिशु-मृत्युदर में कमी लाई जा सके। प्रदेश के 51 जिलों में से 43 जिलों में यह अभियान आयोजित किया जाना है। बैठक में जतारा एसडीएम सौरभ संजय, तहसीलदार अनिल गुप्ता, सीईओ एमआर मीना, डॉ महेंद्र कोरी, डॉ रुचि शर्मा, डॉ निर्देश राजपूत, डॉ दर्शना भार्गव, महिला बाल विकास अधिकारी प्रदीप मिश्रा सहित आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम
उपस्थित रही।
राष्ट्रीय सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए जिला पंचायत सीईओ अधिकारी हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में गुरुवार को जनपद पंचायत कार्यालय निवाड़ी और जनपद पंचायत कार्यालय पृथ्वीपुर में बैठकों का आयोजन किया गया। बैठक में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में किए गए सर्वे कार्य की रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला शक्तिकरण अधिकारी, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।