
जनपद पंचायत जतारा
सीईओ ने पंचायत सचिवों को कारण बताओं नोटिस और रोजगार सहायकों की एक महीने की वेतन काटने दिए आदेश
टीकमगढ़ . ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों की लापरवाही रूकने का नाम नहीं ले रहे है। निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी और प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य पूर्ण नहीं किया है। समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत सीईओ ने ९ सचिवों को कारण बताओ नोटिस और ९ रोजगार सहायकों की एक महीने की वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए है। दोनों को २४ घंटे के अंदर लक्ष्य पूर्ण करने के आदेश दिए है। यह कार्य नहीं होने पर संविंदा समाप्ति की कार्रवाई करने की बात कही है।
सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायकों द्वारा लापरवाही की जा रही थी। जिसमें ग्राम पंचायत रानीगंज के सचिव किशोर सिंह दांगी, गोटेट के किशोर सिंह दांगी, पूनौल के सचिव पूरन सिंह घोष, बम्होरी खास के सचिव मुलायम सिंह राजपूत, रतगुवा के सचिव आंनद श्रीधर, धामना के सचिव रविंद्र सिंह घोष, कुंवरपुरा के सचिव हर्षवर्धन सिरोठिया, लुहरगुवा के सचिव पुष्पेंद्र सिंह घोष, बैदऊ के सचिव विक्रम सिंह चौहान ने निर्माण कार्यों में लापरवाही करती है। जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है।
यह की गई लापरवाही
सीईओ ने कारण बताओं नोटिस में बताया कि पंचायत एवं ग्राभीण विकास विभाग के पत्र में 6 सितंबर के परिपालन में एवं जनपद पंचायत के पत्र क्रमांक 107 दिनांक 7 सितंबर के आदेशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना के तहत ग्राम पंचायत वार जनपद पंचायत जतारा को 1527 का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें ग्राम पंचायत गोटेट को 35 का लक्ष्य दिया था। लेकिन उनके द्वारा १० दिनों में लक्ष्य पूर्ण नहीं किया।
रोजगार सहायकों को नोटिस
नोटिस में बताया कि ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों ले विभाग के कार्यों में लापरवाही की है। लापरवाही को देखते हुए ग्राम पंचायत बैदऊ के मोहर सिंह घोष, भैरगढ़ के महेंद्र यादव, बिलगाय खास के रविशंकर चतुर्वेदी, छिपरी के बृजेश अहिरवार, गोटेट के आशीष सिंह दांगी, केशवगढ़ के रामप्रकाश यादव, लुहरगुवा के करन लाल अहिरवार, रानीगंज के आनंद वर्मा, रतगुवा के सुरेंद्र सिंह गौर की एक महीने की वेतन काटने जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने आदेश में कहा कि आगामी 24 घंटे के अंदर ग्राम पंचायत का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाए। अगर समय अनुसार लक्ष्य प्राप्त नहीं होगा इस स्थिति में संविंदा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
17 Sept 2024 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
