
टीकमगढ़. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, ये ट्रेन २ मई से प्रारंभ हो जाएगी, इस ट्रेन के चलने से खजुराहो, छतरपुर और टीकमगढ़ सहित आसपास के कई स्टेशनों से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को फायदा होगा, उन्हें कम किराए में एक शहर से दूसरे शहर में जाने की सुविधा मिलेगी।
टीकमगढ़ जिले के लोगों को अब खजुराहो तक के लिए नई ट्रेन मिलेगी। इसका संचालन 2 मई से किया जाएगा। झांसी रेल मंडल ने इसकी अनुमति दे दी है। खजुराहो, छतरपुर और टीकमगढ़ के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
खजुराहो से टीकमगढ़ के मध्य नई ट्रेन
झांसी मंडल के रेल पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि खजुराहो से टीकमगढ़ के मध्य नई ट्रेन का संचालन किया जाएगा। 2 मई से गाड़ी संख्या 04119/04120 खजुराहो टीकमगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन खजुराहो से टीकमगढ़ के बीच चलाई जाएगी। यह पूरी तरह अनारक्षित ट्रेन है। इसमें 13 जनरल एवं 2 एसएलआर कोच लगाए जाएंगे। सुबह 5 बजे खजुराहो से चलकर यह ट्रेन 5.14 दरियागंज, 5.24 बसारी, 5.37 छतरपुर, 5.58 ईशानगर, 6.06 रामपुरा, 6.17 टीला, 6.29 खरगापुर, 6.42 सरकनपुर, 6.57 मवई और सुबह 8 बजे टीकमगढ़ आएगी। वापसी में टे्रन सुबह 9.30 बजे टीकमगढ़ से खजुराहो के लिए रवाना होगी। जो 9.40 मवई, 9.54 सरकनपुर, 10.25 खरगापुर, 10.36 टीला, 10.45 रमपुरा, 11.00 ईशानगर, 11.20 छतरपुर, 11.50 बसारी, 12.44 दरियागंज और दोपहर 1.45 बजे खजुराहो पहुंचेगी।
नई ट्रेन का संचालन होने के बाद से रेलवे ने 2 मई से गाड़ी संख्या 04117/04118 खजुराहो ललितपुर एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन के समय में परिवर्तन किया है।
Published on:
01 May 2022 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
