
दो हजार से अधिक बच्चों को नहीं लगे टीके, गर्भवती महिलाएं भी वंचित
टीकमगढ़.जिले में 2 वर्ष तक के 2338 बच्चे एवं 449 गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित है। इन सभी का शत प्रतिशत टीकाकरण कराए जाने के कलेक्टर ने निर्देश दिए है। विदित हो कि इस संबंध में मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा की गई वीसी में भी इस संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए गए है।
बुधवार को मुख्य सचिव आरएस मोहंती एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य आयुक्त, मिशन संचालक के साथ वीसी की। इस वीसी में जिले में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली, डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा, विकास आनंद, सीएमएचओ डॉ ओपी अनुरागी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पीके माहौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश दीक्षित, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण एमए सिद्दकी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वीसी में आईएमआई लक्ष्य, उद्देश्य एवं उपलब्धियां, आईएमआई की गतिविधियों तथा तैयारियां की विस्तृत समीक्षा की गई।
वीसी में बताया गया कि भारत सरकार की प्राथमिकता के आधार पर सघन मिषन इंद्रधनुष अभियान का उद्ेश्य टीकाकरण से वंचित समस्त बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण करना है। जिससे शिशु मृत्युदर में कमी लाई जा सके। प्रदेश में यह अभियान 43 जिलों के 262 विकासखंडों में चलाया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार यह अभियान 2 से 12 दिसंबर, 6 से 16 जनवरी, 3 से 13 फ रवरी एवं 2 से 12 मार्च तक चार चरणों में चलाया जाएगा। समीक्षा में कलेक्टर ने बताया कि इस आयोजन के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती माताओं की सूची बनाई है। इन सभी के टीकाकरण के लिए चरणबद्ध कार्यक्रम
किया जाएगा।
Published on:
28 Nov 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
