26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश और जिला स्तरीय विभिन्न मांगों को लेकर ओबीसी महासभा ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

कलेक्टर को ज्ञापन देते ओबीसी महासभा।

2 min read
Google source verification
कलेक्टर को ज्ञापन देते ओबीसी महासभा।

कलेक्टर को ज्ञापन देते ओबीसी महासभा।

राज्यपाल, मुख्यमंत्री और पुलिस महानिर्देशक के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन

टीकमगढ़. मंगलवार को ओबीसी महासभा ने विभिन्न मांगों को लेकर नजर बाग मैदान में पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए। शहर की सडक़ों से अर्धनग्न होकर नारेबाजी की। प्रदेश स्तरीय २० और जिलास्तरीय ११ मांगों को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और पुलिस महानिर्देशक के नाम कलेक्टर विवेक श्रोतिय को दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपा है।


कलेक्टर को दिए ज्ञापन में ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि मप्र में तत्काल २७ प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए और १३ प्रतिशत का होल्ड हटाकर पिछडा वर्ग के चयनितों को ज्वानिंग दी जाए। देश में जातिगत जनगणना कर हिस्सेदारी दी जाए। प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू किया जाए। विहार गया में बौद्धों का धर्म स्थल है,जहां पर धार्मिक लोगों ने कब्जा कर लिया है, उन्हें हटाया जाए। फसलों के दाम बढ़ाए जाए।

मंदिर, एससी, एसटी और ओबीसी की जमीनों को मुक्त कराया जाए। जबलपुर में कथा को रोकने वालों पर मामला दर्ज किया जाए। न्यायालयों में कॉलेजियम प्रणाली को बंद किया जाए। नौकरियों में इंटरव्यू प्रणाली बंद की जाए। पिछडा वर्ग के बच्चों को छात्रावृत्ति दी जाए। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली फ्री दी जाए। सागर देवरी के गैरझामर में दत्तादेव के मंदिर पर अतिक्रमण किया गया है, उसके मुक्त कर उस पर अस्पताल का निर्माण कराया जाए के साथ अन्य मांगे रखी गई है।

टीकमगढ़ जिले के लिए यह मांगी गई मांगे
कलेक्टर को दिए ज्ञापन में ओबीसी महासभा की इकाई ने कहा कि टीकमगढ़ जिले में एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जाए। जिले में मेडिकल कॉलेज को जल्द स्थापित किया जाए। जिले की शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। जिले के सरकारी अस्पतालों में दवाएं, डॉक्टर स्टाप की कमी की व्यवस्था कराई जाए। मुख्यमंत्री किसाना कल्याण जीवन योजना की राशि का जल्द भुगतान किया जाए। तहसील और थानों में लंबे समय से जमे लिपिकों का स्थानांतरण किया जाए।

कृषि यंत्रों पर जीएसटी को शून्य किया जाए। पिछड़ा वर्ग के छात्रावास में उचित व्यवस्था की जाए। बल्देवगढ़ से टीकमगढ़ मुख्य सडक़ का कार्य किया जाए। फुटेर के माध्यमिक विद्यालय में१० वर्षों से बिजली नहीं पहुंची है। इसके साथ ही खरगापुर क्षेत्र में चल रही अवैध शराब की दुकानों को बंद किया जाए। अगर शराब दुकानों को बंद नहीं किया गया ओबीसी महासभा इकाई द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।