20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिनके ऊपर कृषि विस्तार की जिम्मेदारी, ऑफिसों में तैनात है वह अधिकारी, अन्नदाता परेशान

इन अधिकारियों ने वर्षों से अपने क्षेत्र में जाकर भ्रमण नही किया

2 min read
Google source verification
Officers with responsibility for agricultural extension in office

Officers with responsibility for agricultural extension in office

टीकमगढ़. शासन ने जिन अधिकारियों को कृषि विस्तार का जिम्मा सौंपा है, वह खेतों में जाने की बजाय ऑफिसों में काम कर रहे है। ऐसे में किसानों को न तो विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी हो रही है और न ही वह खेती के उन्नत तरीके अपना पा रहे है। ऑफिसों में तैनात इन कर्मचारियों के लिए अधिकारी इसे कर्मचारियों की कमी होने के कारण विभाग व्यवस्था बता रहे है।
प्रदेश सरकार इन दिनों किसानों की आय को दोगुना करने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। किसानों को उनकी आय का उचित मूल्य दिलाने के साथ ही उन्हें खेती की उन्नत तकनीक की जानकारी देने के लिए कृषि विस्तार अधिकारियों की तैनाती की है। लेकिन जिले में लगभग आधा दर्जन से अधिक कृषि विस्तार अधिकारियों को ऑफिसों में तैनात किया गया है। ऐसे में इन अधिकारियों ने वर्षों से अपने क्षेत्र में जाकर भ्रमण नही किया है।
यह है ऑफिसों में तैनात: विभागीय सूत्रों की माने तो कृषि विभाग में लंबे समय से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ऑफिस में तैनात बने हुए है। बल्देवगढ़ में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों में से राकेश शर्मा लंबे समय से अनुविभागीय कृषि कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे है। इसके साथ ही केके रिछारिया एवं एमएम आत्रे उप संचालक कृषि कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे है। वहीं शरद त्रिपाठी की कुण्डेश्वर में पदस्थापना है। जबकि उन्हें हीरानगर में पदस्थ कर दिया गया है।

ऐसे ही टीकमगढ़ विकासखण्ड में दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के पद है। लेकिन यहां पर तीन लोग जमे हुए है।
नियम दरकिनार: विदित हो कि कृषि को लाभ का धंधा बनाने एवं किसानों की आय दोगुना करने के प्रयास में लगी सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की पदस्थापना, स्थानांतरण एवं असंजन्य व्यवस्था राज्य शासन की बिना अनुमति के नही होगी। इसके बाद भी इन कृषि विस्तार अधिकारियों को अन्यत्र कार्य पर लगाया है।
अपने काम के साथ सौंपी अन्य व्यवस्थाएं: इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि न तो इनकी पदस्थापना की गई है और न ही स्थानांतरण किया है। विभागीय कार्य की सुविधा से कुछ कृषि विस्तार अधिकारियों को उनके कार्य के अतिरिक्त ऑफिस की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। वहीं विभागीय सूत्रों की माने तो यह लोग वर्षों से यहां पर जमे हुए है। ऐसे में इनके तैनाती क्षेत्र की सारी व्यवस्थाएं गड़बड़ा रही है।
कहते है अधिकारी: कुछ लोगों को विभागीय कार्य की सुविधा से ऑफिस में लाया गया है। लेकिन यह अपना मूल कार्य भी कर रहे है। कुछ कर्मचारियों के स्थानांतरण एवं सेवा निवृत्त होने पर यह व्यवस्था की गईहै।- एसके श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि, टीकमगढ़।