
One Stop Sakhi Center
टीकमगढ़. ससुरालीजनों द्वारा ठुकराई गई महिला की दूसरे दिन भी परिजनों ने सुध नहीं ली। वन स्टॉप सखी सेंटर द्वारा पुलिस के माध्यम से भी उसके ससुराल एवं मायके में सूचना भेजने के बाद भी कोई महिला से मिलने नहीं आया। विदित हो कि गुरूवार को पलेरा थाने के ग्राम कछौरा से एक महिला को उसके परिजनों ने बिना कपड़ों के घर से निकाल दिया था।
वन स्टॉप सखी सेंटर में अपने परिजनों का इंतजार कर रही गीता पाल की कोई सुध नहीं ले रहा है। ससुरालीजनों ने जहां उसे घर से बेदखल कर दिया है, वहीं उसके मायके वाले भी उसकी मदद को आगे नहीं आ रहे है। ऐसे में सखी सेंटर के अधिकारी एवं कर्मचारी परेशान है। सखी सेंटर की प्रशासक हेमलता जैन का कहना है कि वह तीन-चार बाद महिला की ससुराल और मासके वालों को सूचना भेज चुकी है। उन्होंने पुलिस के माध्यम से भी परिजनों के पास सूचना पहुंचाई है। लेकिन महिला को लेने कोई नहीं आ रहा है।
बिना कपड़ों के मिली थी महिला: विदित हो कि गुरूवार को चाइल्ड लाइन टीम को यह महिला अस्पताल चौराहे पर बिना कपड़ों के मिली थी। चाइल्ड लाइन की टीम ने इसके लिए कपड़ों की व्यवस्था कर उसे वन स्टॉप सखी सेंटर भेजा था। यहां पर महिला ने बताया था कि वह पलेरा के ग्राम कछौरा की निवासी है और उसके चार बच्चें है। उसके पेट में फोड़ा हैं और वह कुछ समय से बीमार है। इससे परेशान होकर परिजनों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है।
गुटखा की आदि है महिला: ससुरालीजनों से पीडि़त यह महिला गुटखा की आदी है। इससे सखी सेंटर वाले परेशान है। खाने के बाद वह गुटखा की मांग कर रही है। गुटखा की जिद को लेकर वह पूरी रात यहां पर तैनात सुरक्षा गार्ड को भी परेशान करती रही। वहीं शुक्रवार को भी गुटखा न मिलने पर उसने खाना नहीं खाया था। प्रशासक हेमलता जैन का कहना था कि उसे गुटखा की लत छुड़ाने के लिए दवा भी दी जा रही है।
कहते हैं अधिकारी: महिला के ससुराल और मायके पक्ष को पूरे दिन से सूचना भेजी जा रही है। हर बार वहां से एक-दो घंटे में आने की बात कही जा रही है। अब तक कोई भी महिला से मिलने नहीं आया है। यदि वह लोग कल तक नहीं आते है तो एसपी के माध्यम से सूचना भेज कर परिजनों को बुलाया जाएगा।- हेमलता जैन, प्रशासक, वन स्टॉप सखी सेंटर।
Published on:
02 Nov 2019 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
