scriptश्रीरामराजा मंदिर के खुलने और बंद होने का समय बदला | Patrika News
टीकमगढ़

श्रीरामराजा मंदिर के खुलने और बंद होने का समय बदला

ओरछा मंदिर।

टीकमगढ़Feb 13, 2025 / 11:58 am

akhilesh lodhi

ओरछा मंदिर।

ओरछा मंदिर।

आज से एक घंटे पहले जाएंगे सरकार, रात को एक घंटे बाद करेंगे विश्राम

टीकमगढ़. ओरछा छोटी अयोध्या ओरछा में विराजे श्रीरामराजा सरकार का मंदिर के खुलने का समय बदल गया है। फ ाल्गुन मास की प्रतिपदा तिथि से हर साल श्रीरामराजा सरकार के जागरण एवं रात्रि विश्राम का समय बदल जाता है। अब सरकार प्रतिदिन एक घंटे पूर्व जागरण करेंगे और रात्रि में एक घंटे बाद विश्राम के लिए जाएंगे। इसकी सूचना मंदिर प्रबंधन ने सार्वजनिक सोशल मीडिया के माध्यम से की है।
ओरछा स्थित श्रीरामराजा सरकार का मंदिर विश्व का एक मात्र ऐसा मंदिर है, जहां श्रीराम की पूजा भगवान के रुप में नहीं बल्कि राजा के रुप में होती है। यहां पर भगवान को सरकार की पदवी दी गई है। ऐसे में उनके सभी पूजन एवं कार्यक्रम एक राजा के रुप में होते है। ऐसे में मौसम के अनुरूप वर्ष में दो बार भगवान के जागरण एवं रात्रि में शयन का समय बदला जाता है। आज १३ फरवारी गुरुवार को फ ाल्गुन कृष्ण प्रतिपदा से मंदिर खुलने एवं बंद होने का समय बदल दिया गया है। गर्मियों के मौसम की दस्तक के साथ ही अब भगवान प्रतिदिन एक घंटे पहले जागरण करेंगे।
इस समय पर खुल रहा मंदिर
मंदिर पुजारी ने बताया कि मंदिर की परंपरा के अनुसार हर वर्ष गर्मी और सर्दी के समय में मंदिर का समय बदला जाता है। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम से दरबार के खुलने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहता है। वहीं शाम को 7 बजे संध्या आरती के साथ मंदिर के पट खुलते है और रात्रि 9:30 बजे ब्यारी के बाद सरकार शयन के लिए चले जाते है।
आज से मंदिर खुलने का यह होगा समय
मंदिर के प्रधान पुजारी रमाकांत शरण महाराज ने बताया कि 13 फ रवरी से फ ाल्गुन कृष्ण पड़वा तिथि से प्राचीन परंपरा अनुसार मंदिर के खुलने का समय बदल दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब सरकार का दरबार सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेगा। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे बालभोग की आरती होगी और दोपहर 12:30 बजे राजभोग की आरती के बाद मंदिर बंद होगा। वहीं शाम को भी मंदिर 8 बजे से रात 10: 30 बजे तक खुलेगा। दोपहर 12:30 बजे ब्यारी के आरती के बाद भगवान अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।

Hindi News / Tikamgarh / श्रीरामराजा मंदिर के खुलने और बंद होने का समय बदला

ट्रेंडिंग वीडियो