24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Orchha- श्रीरामराजा मंदिर के खुलने और बंद होने का समय बदला

आज से एक घंटे पहले जागेंगे सरकार, रात को एक घंटे बाद करेंगे विश्राम

2 min read
Google source verification
Orchha- Sriramraja temple opening and closing time changed

Orchha- Sriramraja temple opening and closing time changed

टीकमगढ़/ओरछा. बुंदेलखण्ड की अयोध्या ओरछा में विराजे श्रीरामराजा सरकार के मंदिर के खुलने का समय बदल गया है। फाल्गुन मास की प्रतिपदा तिथि से हर साल श्रीरामराजा सरकार के जागरण एवं रात्रि विश्राम का समय बदल जाता है। अब सरकार प्रतिदिन एक घंटे पूर्व जागरण करेंगे तो रात्रि में एक घंटे बाद विश्राम के लिए जाएंगे।


विदित हो कि ओरछा स्थित श्रीरामराजा सरकार का मंदिर विश्व का एक मात्र ऐसा मंदिर है, जहां श्रीराम की पूजा भगवान के रुप में नहीं बल्कि राजा के रुप में होती है। यहां पर भगवान को सरकार की पदवी दी गई है। ऐसे में उनके समस्त पूजन एवं कार्यक्रम एक राजा के रुप में होते है। ऐसे में मौसम के अनुरूप वर्ष में दो बार भगवान के जागरण एवं रात्रि में शयन का समय बदला जाता है। सोमवार को फाल्गुन कृष्ण प्रतिपदा से मंदिर खुलने एवं बंद होने का समय बदल दिया गया है। गर्मियों के मौसम की दस्तक के साथ ही अब भगवान प्रतिदिन एक घंटे पहले जागरण करेंगे।

सुबह 8 बजे खुलेगा मंदिर
मंदिर के प्रधान पुजारी रमाकांत शरण महाराज ने बताया कि 6 फरवरी से फाल्गुन कृष्ण पड़वा तिथि से प्राचीन परंपरा अनुसार मंदिर के खुलने का समय बदल दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब सरकार का दरवार सुबह 8 बजे से 12.30 बजे तक लेगा। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे बालभोग की आरती होगी और दोपहर 12.30 बजे राजभोग की आरती के बाद मंदिर बंद होगा। वहीं शाम को भी मंदिर 8 बजे से रात 10.30 बजे तक खुलेगा। 12.30 बजे ब्यारी के आरती के बाद भगवान अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।

उन्होंने बताया कि मंदिर की परंपरा के अनुसार हर वर्ष गर्मी और सर्दी के समय में भगवान के मंदिर का समय बदला जाता है। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम से दरबार के खुलने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहता है। वहीं शाम को 7 बजे संध्या आरती के साथ मंदिर के पट खुलते है और रात्रि 9.30 बजे ब्यारी के बाद सरकार शयन के लिए चले जाते है।