
PCV vaccine will save pneumonia fever Vaccination begins,Tikamgarh latest news,Tikamgarh local news,Tikamgarh legislator,
अखिलेश लोधी.टीकमगढ़.पीसीवी वेक्सीन का शुभारंभ जिला चिकित्सालय में कलेक्टरअभिजीत अग्रवाल द्वारा किया गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलेरा में जिला पंचायत अध्यक्ष पर्वतलाल अहिरवार द्वारा किया गया। जिला चिकित्सालय मैदान में प्रभारी सीएमएचओ डॉ. अभिषेक पुरोहित और प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. ए के. नायक, शहरी नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी केएल जैन की उपस्थिति में 45 दिन के बच्चों को वेक्सीन लगाकर लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आज से टीकाकरण में शामिल हुआ पीसीवी वैक्सीन
पीसीवी (न्यूमोकॉकस कान्जूगेट वैक्सीन) वैक्सीन शनिवार से नियमित टीकाकरण में शामिल हो गया। इससे बच्चों में 13 प्रकार के रोगों से बचाने में सहायता मिलेगी। इसमें न्यूमोकोकल बैक्टीरिया गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को संपूर्ण सुरक्षा देगा। वहीं इनफ्लूएंजा की बीमारी के अलावा मैनिन्जाइटिस के रोग से भी व्यक्ति को हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा। जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। जिले में करीब 35 हजार से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके साथ ही टीकाकरण अधिकारी डॉ. पीके माहौर ने बताया कि यह टीका बच्चों को डेढ़ माह के बाद लगाया जा सकता है। दूसरा टीका साढ़े तीन माह में तथा तीसरा टीका 9 महीने में लगना है।
9 फ ीसदी की मौत, 16 फीसदी बच्चे प्रभावित
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार देश में न्यूमोनिया से 9 प्रतिशत बच्चों की मौत हो जाती है। इसके साथ ही विभिन्न बीमारियों से प्रतिवर्ष 16 प्रतिशत बच्चें प्रभावित होते हैं। इसमें से कई की मौत हो जाती है। इसकी रोकथाम के लिए यह पीसीवी टीके का विकास किया गया है। इसे लगाकर बच्चों की मृत्यु दर को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
निमोनिया में कारगर है
निमोनिया जानलेवा बीमारी है, जिसके इलाज में पीसीवी वैक्सीन पूरी तरह कारगर है। महंगा होने से अब तक यह केवल प्राइवेट अस्पतालों में ही उपलब्ध था। अब यह सरकारी अस्पतालों में लगाया जाएगा। जिले में करीब 35 हजार से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके साथ ही टीकाकरण अधिकारी डॉ. पीके माहौर ने बताया कि यह टीका बच्चों को डेढ़ माह के बाद लगाया जा सकता है। दूसरा टीका साढ़े तीन माह में तथा तीसरा टीका 9 महीने में लगना है।
Published on:
08 Apr 2018 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
