
बस किराये में दिव्यांगों को छूट नहीं दी तो निरस्त होगा परमिट
निवाड़ी. विश्व दिव्यांग दिवस पर तीन दिसंबर को जिले में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अगर कोई बस संचालक दिव्यांगों को किराए में छूट नहीं देता है तो बस संचालक के बस का परमिट निरस्त करें। निशक्तजन आयुक्त संदीप रजक ने बुधवार को जनपद पंचायत के सभागार में निवाड़ी जिले के विभिन्न विभाग प्रमुखों की बैठक में यह बात कही।
बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सहित जिले के अधिकारी मौजूद थे। निशक्तजन आयुक्त ने बताया कि पृथ्वीपुर जनपद की ग्राम मडिया में एवं हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 के मैदान में दिव्यांग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. विनोद वाजपेई को सप्ताह में 1 दिन जिला मेडिकल बोर्ड बैठने का दिन निर्धारित करने के निर्देश दिए। मेडिकल बोर्ड के लिए पड़ोसी जिले से चिकित्सक बुलाकर दिव्यांगों के सर्टिफि केट जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांगों को स्थाई प्रमाण पत्र देने की भी बात कही। वहीं जिला परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी को दिव्यांग जनों के लिए बसों में 5 सीटें आरक्षित करने एवं दिव्यांग जनों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट देने के निर्देश दिए।अगर कोई बस संचालक दिव्यांगों को किराए में छूट नहीं देता है तो बस संचालक के बस का परमिट निरस्त करने के निर्देश दिए।
योजनाओं का लाभ दिलाएंगे:रजक ने कहा कि मार्च महीने में ओरछा महोत्सव में जिले के 51 दिव्यांग जनों के सामूहिक विवाह करवाने के लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए। दिव्यांगों को शासकीय योजनाओं का लाभ देने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने, जिले में दिव्यांग छात्रावास के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में जिला शहरी परियोजना अधिकारी दिनेश कुमार तिवारी, जनपद सीईओ निवाड़ी, पृथ्वीपुर सीईओ सचिन गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी संदीप पांडे, बीएमओ डॉ विनोद बाजपेई, उपसंचालक ऐसी वर्मा, बीआरसीसी राजेश पटेरिया, प्रभारी सहायक यंत्री अनिल, सीएमओ ओरछा प्रताप सिंह खंगार, प्रीतम सिंह सेंगर, अंबिका प्रसाद द्विवेदी, वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से विवेक दांगी, मस्तराम सिंह घोष सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रमुख मौजूद थे।
स्वयं सेवी संस्थाओं को भी जोड़ेंगे
महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी को ० से 6 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए। निशक्तजन आयुक्त ने शासकीय एवं प्राइवेट भवनों को दिव्यांगजन के लिए सुलभ बनाने की लिए रैंप बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगों की सेवा व उनको लाभान्वित करने के लिए जिले में 10-12 स्वयंसेवी संस्थाओं को जोडऩे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
Published on:
28 Nov 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
