24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हितग्राहियों को दी आवास योजना की किस्त, दिए गए प्रमाण-पत्र

बल्देवगढ़नगर परिषद द्वारा स्थानीय कम्यूनिटी भवन में हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया

2 min read
Google source verification
PM Housing Scheme Installment Taken to beneficiaries given certificate

PM Housing Scheme Installment Taken to beneficiaries given certificate

टीकमगढ़.बल्देवगढ़नगर परिषद द्वारा स्थानीय कम्यूनिटी भवन में हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हितग्राहियों को विभिन्न की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमओ महादेव अवस्थी ने कहां की केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने गरीबों एवं मध्य वर्गीय परिवारों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जहां गरीबों को आवास दिए जा रहे है तो वहीं संबल योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के पंजीयन करके उन्हें पुराना बिल माफ ी की है। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष सुंदर तिवारी ने कहां जब से भाजपा की सरकार आई है तब से गरीबों के दुख दर्द दुर हुए है। इस समय शासकीय कार्य आसानी से हो जाते है। इस दौरान रामगोपाल चौरसिया उपाध्यक्ष गोरेलाल रैकवार संदीप सिंह पायक, राममिलन यादव, सुरेश चौरसिया, दशरथ चौरसिया, अरविन्द्र जैन, रतीराम नापित, बल्लू जाटव, दयाचंद्र राय,घनश्याम , बुनकर,मुन्ना बंशकार, लक्ष्मण चौरसिया मौजूद रहें।
सीधा प्रसारण दिखाया गया
मुख्यमंत्री जी के भोपाल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टी.व्ही स्कीम के माध्यम से दिखाया गया जिसे हितग्राहियों ने उत्साह पूर्वक देखा।
स्वीकृत पत्र और कार्ड का वितरण
मुख्यमंत्री संबल योजना तहत तिजुआ अहिरवार, मुकेश साहू,नीरज सेन, वृृजेन्द्र अहिरवार को स्मार्ट कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास योजना द्वितीय किश्त का स्वीकृत पत्र जितेंद्र कसगर, मकबुल खान, प्रेमी विश्वकर्मा, बालाराम रैकवार को दिए गए है।

ओरछा .संबल योजना के तहत हितग्राही सम्मेलन का आयोजन स्थानीय पर्यटक धर्मशाला में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राठौर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण एक बड़े प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को दिखाया गया। लाइव प्रसारण के माध्यम से बताया कि संबल योजना के तहत छोटे-मोटे दुकानदार फु टकर विक्रेता गुमटी हाथ ठेले पर फ ल-सब्जी बेचने वाले और रिक्शा चलाने वाले भी पात्र हैं। नगरीय निकायों में रहने वाले लोगों को कई बार यह मालूम नहीं होता है। संबल योजना के तहत पात्र हितग्राहियों में आते हैं। सीएम ने कहा कि सम्बंल योजना में जो लोग शामिल नही हुए हो। नगर परिषद कार्यालयों में एक आवेदन दीजिए आपका रजिट्रेशन हो जाएगा। किसी से सत्यापन कराने की जरूरत नहीं है। गरीब परिवार के बच्चो की शिक्षा का खर्च सरकार उठाएगी। स्कूल से लेकर कॉलेज की फ ीस का खर्च भी सरकार उठाएगी। सम्बंल योजना के तहत गरीब परिवारों को 200 रुपए महीना में बिजली दी जाएगी। गरीब परिवार को सबसे बढ़ी दिक्कत बिजली की थी। हमने इस समस्या को ही खत्म कर दिया। सम्बंल योजना में गरीब गर्भवती महिला के पहले माह से ही पोस्टिक आहार से लेकर डिलेवरी तक का खर्च सरकार उठाएगी। पहले 4 और डिलेवरी के समय 12 हजार दिए जाएंगे। सम्बंल योजना में हर गरीब व्यक्ति के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी।