20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरक्षकों ने शीशम, कंज और आंवला के पौधे रोपे

बारिश में यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने हिस्से का एक पौधा भी लगाएगा तो हमारा पूरा देश हरित प्रदेश बन जाएगा

2 min read
Google source verification
Police took the resolve to save the environment

Police took the resolve to save the environment

टीकमगढ़.पर्यावरण सरंक्षण और जिले को हराभरा रखने के लिए पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे हरित प्रदेश अभियान के तहत रविवार को पुलिस लाइन में पौधारोपण किया गया। एएसपी एस के जैन के साथ महिला नवआरक्षकों ने पौधों का रोपण करके उन्हें संरक्षित करने की बात कहीं। वृक्ष जीवन के महत्वपूर्ण अंग के समान होते है। इसके साथ ही पर्यावरण स्थिर बना रहता है। यह पेड़ प्रकृति की धरोहर हैं। इन्हें काटना नहीं चाहिए,बल्कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में पेड़ लगाना चाहिए।पत्रिका द्वारा इसी उद्देश्य को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन में पौधारोपण किया गया।

यहां पर एएसपी सुरेंद्र जैन के साथ ही नव महिला आरक्षकों ने शीशम,कंज और आंवला के पौधे रोपे। सभी नव आरक्षको ने बडे उत्साह के साथ पौधारोपण में हिस्सेदारी कर इनका संरक्षण करने की बात कहीं।

सभी का कहना था कि आज पौधारोपण मानव जीवन की आवश्यकता है। पत्रिका के इस सामाजिक अभियान की सराहना कर आगे भी इसे जारी रखने की बात कहीं।

पत्रिका के इस अभियान में एएसपी सुरेंद्र जैन का कहना था कि वर्तमान में पर्यावरण पूरे विश्व की समस्या है। ऐसे में पत्रिका द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान निश्चित रूप से सराहनीय है।

पुलिस भी सामाजिक सरोकार के अभियान में सहयोग करती है। हमारे आरक्षक इन पौधो का पूरा ध्यान रखेंगे। उनका कहना था कि लोगों को भी इस अभियान से जुडऩा चाहिए। बारिश में यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने हिस्से का एक पौधा भी लगाएगा तो हमारा पूरा देश हरित प्रदेश बन जाएगा।

एएसपी जैन का कहना था कि पौधे रोपने के बाद गडढे के चारो ओर मिट्टी की दीवार जरूर बनाएं,जिससे एक बार पौधे को दिया पानी दो दिन तक काम आए।

इस दौरान प्रधान आरक्षक अशोक कुमार,मोहर्रिर डी पी चौधरी,मेजर खलील खान,नव आरक्षक दीपक द्विवेदी,विवेक साहू,शिवालिका अवस्थी,अलका तिवारी,कृष्णा तोमर,सरिता अहिरवार,नमिता मालवीय,लक्ष्मी प्रजापति,रवीना जाट ने भी अभियान में भागीदारी करते हुए पौधरोपण किया।