26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद स्कूलों में भी कर दी शिक्षकों की पदस्थापना

शिक्षकों के स्थानानांतरण को लेकर हुई काउंसलिंग

2 min read
Google source verification
बंद स्कूलों में भी कर दी शिक्षकों की पदस्थापना

बंद स्कूलों में भी कर दी शिक्षकों की पदस्थापना

टीकमगढ़. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-२ में होल्ड पर रखे गए शिक्षकों की काउंसलिंग की गई। जिसमें १३८ शिक्षक काउंसलिंग के दौरान मौजूद रहे। काउंसलिंग के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जेएस बरकड़े और एसीईओ चंद्रसेन रहे।

इसके साथ ही पंजीयन समिति, प्राथमिक, माध्यमिक, दस्तावेज समिति और काउंसलिंग समिति मौजूद रही। काउंसिलिंग के दौरान की जा रही पदस्थापना में ऐसी शिक्षक भी मिले, जिनकी पदस्थापना सरकार द्वारा बंद किए गए स्कूलों में भी कर दी गई।
बुधवार की सुबह १०.३० बजे शिक्षक काउंसलिंग का समय रखा गया था। लेकिन समय पर शिक्षक और अधिकारी नहीं पहुंचे। दोपहर १२ बजे से काउंसलिंक शुरू की गई। संबंधित कर्मचारियों ने वरिष्ठता वाले शिक्षकों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी थी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-२ में ९८ प्राथमिक, ४० माध्यमिक और १ हेडमास्टर को स्कूल में स्थानांतरण किए जाने की कार्रवाई की गई। लेकिन शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आज भी खाली जगह नहीं दिख रही है।
काउंसलिंग की यह रही समिति:पंजीयन समिति प्राथमिक में सहायक संचालक मौजीलाल अहिरवार, क्रमांक दो प्राचार्य एचएस चौहान,मजना हाईस्कूल प्राचार्य आरके गुप्ता, पंजीयन समिति माध्यमिक सहायक संचालक पलेरा बीएन चतुर्वेदी, वर्माडांग प्राचार्य एमपी खरे,सीनियर बेसिक हाईस्कूल प्राचार्य शरद खरे, दस्तावेज जांच समिति प्राथमिक सहायक संचालक जतारा एसके सोनी, लार बंजरया प्राचार्य व्हीके जैन,हजूरी नगर प्राचार्य राकेश कुमार जैन, दस्तावेज जांच समिति माध्यमिक सहायक संचालक बल्दवेगढ़ सीएल कुम्हार, प्राचार्य वीरेंद्र कुमार जैन, खिरिया हाई स्कूल प्राचार्य राकेश कुमार अवस्थी,काउंसलिंग समिति प्राथमिक में जतारा उत्कृष्ट प्राचार्य एम अहिरवार, विजरावन प्राचार्य सीएल अहिरवार, हीरानगर प्राचार्य अभिनंदन जैन, काउंसलिंग समिति बल्देवगढ़ उत्कृष्ट प्राचार्य पीके जैन, सरकनपुर प्राचार्य एमके अहिरवार, नयाखेरा प्राचार्य एससी जैन और बैरवार प्राचार्य प्रीति शर्मा रही।
पोर्टल पर नहीं ५ प्रतिशत जगह खाली: शासक ीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -२ में काउंसलिंग को तो की गई है। लेकिन पोर्टल पर ५० प्रतिशत जगह दिखाई नहीं दे रही है। विभाग के कर्मचारियों द्वारा ने बताया कि भोपाल स्तर से पोर्टल पर अपडेट नहीं किया है। इसके साथ ही वर्माडांग संकुल केंद्र में समाप्त किए गए स्कूल में शिक्षक का स्थानांतरण किया गया है। जिसकी चर्चाएं शिक्षा विभाग में की जा रही है।
इस समाचार के साथ फोटो टीकेएम २९०८२०१९-०१ लगाना है।

कैप्सन-