23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री योजना से निशुल्क दिया जा रहा प्रति सदस्य पांच किलो राशन

कोराना काल से शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को बंद कर दिया है। उसकी जगह मुख्यमंत्री योजना के राशन को निशुल्क देना शुरू कर दिया है। अब इस योजना द्वारा जिले के ८२०८७३ सदस्यों को ३६७ राशन दुकानों से शुल्क राशन दिया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
 Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana closed

,,Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana closed


टीकमगढ़. कोराना काल से शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को बंद कर दिया है। उसकी जगह मुख्यमंत्री योजना के राशन को निशुल्क देना शुरू कर दिया है। अब इस योजना द्वारा जिले के ८२०८७३ सदस्यों को ३६७ राशन दुकानों से शुल्क राशन दिया जा रहा है। प्रत्येक सदस्य को ५ किलो राशन तय किया गया है। जिले में हर महीने २७०४२५९ गेहूं और २४४६५६ चालव वितरण होगा। उसकी निगरानी के लिए कलक्टर ने ब्लॉक स्तर पर टीमों को नियुक्त किया है।
जिले में कोरोना काल के समय मुख्यमंत्री योजना से एक रुपए किलो गेहूं और चावल और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना द्वारा निशुल्क गेहूं और चावल वितरण किए जाते थे। अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की जगह पर मुख्यमंत्री योजना के राशन को जनवरी से दिसम्बर २०२३ तक निशुल्क कर दिया है। परिवार के एक सदस्य को पांच किलो राशन में ३ किलो चावल और २ किलो गेहूं दिया जा रहा है।

कोरोना काल में दोनों योजनाएं देती थी ५-५ किलो राशन
गरीबों को राशन दुकान से 1 रुपए प्रति किलो मिलने वाला अनाज अब निशुल्क वितरण किया जाएगा। शासन के आदेश अनुसार जनवरी से दिसंबर 2023 तक प्रति सदस्य 5 किलो निशुल्क अनाज का वितरण होगा। प्रक्रिया का शुभारंभ जनवरी से शुरू कर दिया है। जिले के १ लाख ९९ हजार २१० परिवारों को निशुल्क राशन उपलब्ध होगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के समय केंद्र और प्रदेश सरकार दोनों स्तर से 5-5 किलो प्रति सदस्य राशन वितरण किया जा रहा था। स्थिति सामान्य होने पर केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क और राज्य सरकार द्वारा 1 रुपए प्रति किलो अनाज गरीबों को मुहैया कराया जा रहा था। अब सिर्फ मुख्यमंत्री राशन प्रदाय योजना के तहत 5 किलो प्रति सदस्य और ३५ किलो अंत्योदय परिवार को निशुल्क अनाज वितरण के आदेश जारी हुए हैं।

झूठी शिकायतें करने के लिए बनाई गई टीम
जिला खाद्य अधिकारी सीताराम कोठारे ने बताया कि राशन उपभोक्ताओं के नाम पर दूसरों के मोबाइल नम्बर से सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। जिसकी जांच में शिकायतकर्ता आपात्र पाए जा रहे है और मोबाइल नम्बर बंद आ रहे है। कई शिकायतें ऐसी भी है जिनका समाधान हो गया, उसके बाद सीएम हेल्पलाइन पॉर्टल पर दर्ज है। बताया गया है कि हर महीने अलग-अलग तरीके की सैकड़ों झूठी शिकायत निक लकर सामने आई है। जिसमें खाद्य विभाग उलझा हुआ है। अब विभाग ने कमर कस ली है। उसके लिए विभाग द्वारा टीम का गठन किया गया है। शिकायत झूठी मिलने पर एफआइआर दर्ज की जाएगी।

फैक्ट फाइल
जिले में कुल राशन दुकानों की संख्य -३६७
जिले में कुल राशन कार्डो की संख्या - १९९२१०
जिले में कुल् सदस्यों की संख्या - ८२०८७३
जिले में वितरण होने वाला गेहूं की संख्या क्विंटल में -२७०४२५९
जिले में वितरण होने वाला चावल की संख्या क्विंटल में - २४४६५६

इनका कहना
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारियों को मिलने वाला राशन जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक निशुल्क में बांटा जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन बंद कर दिया है। उसकी जगह पर मुख्यमंत्री योजना का राशन एक साल तक निशुल्क दिया जाएगा। जिसका वितरण जनवरी से शुरू हो गया है।
सीताराम कोठारे, खाद्य अधिकारी टीकमगढ़।