19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रताप तिवारी को किया याद, मनाई पुण्यतिथि

शान-ए-पार्क में हुआ आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Pratap Tiwari remembered,

Pratap Tiwari remembered,

टीकमगढ़. नगर के जाने-माने अधिवक्ता एवं वामपंथी विचारक स्व प्रताप तिवारी की 12 वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। स्थानीय शान-ए-पार्क में उनकी प्रतिमा के समक्ष नगर के गणमान्य नागरिकों ने पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साहित्यकार हरिविष्णु अवस्थी ने प्रताप तिवारी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह हमेंशा सत्य के मार्ग पर चले। उन्होंने हमेशा ही गरीबों एवं शोषितों की लड़ाई लड़ी हैं। वहीं वक्ताओं ने कहा कि प्रताप तिवारी द्वारा शुरू किए गए कार्य आज जिले की लिए मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उनके द्वारा उस समय तालाबों को नदियों से जोडऩे, छतरपुर युनिर्वसिटी बनवाने सहित अन्य मांगे उठाई गई थी।
अमर शहीद नारायणदास खरे की प्रतिमा लगवाने के लिए भी उन्होंने आंदोलन किया और जेल तक गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार हरिविष्णु अवस्थी ने की। वहीं मंच संचालन घनश्यामदास तिवारी एवं आभार कमलेश बिलगैया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नानू तिवारी, सोनू तिवार,ी अभिषेक तिवारी, अनमोल तिवारी, मुन्नालाल मिश्रा, प्रदीप खरे, राजेन्द्र तिवारी, बाबूलाल यादव, सुरेश कोरी, सुरेश मिश्रा, संजय अवस्थी, राजीव खरे, अरविन्द्र गुप्ता, रविन्द्र सिंह, अशोक गंगेले, डॉ राजेन्द्र जैन, नारायण त्रिपाठी, रन्नी सोनकिया, सोमदत्त तिवारी, अमित चतुर्वेदी, युवराज चतुर्वेदी, आलोक शर्मा, नन्ना खरे, विजय पटैरिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।