
जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़।
वार्षिक परीक्षा की तैयारियों के लिए लगाई जाएगी अतिरिक्त कक्षाएं
टीकमगढ़. जिले में १० वीं और १२ वीं की प्रीबोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई। यह परीक्षाएं १९ जनवरी से २७ जनवरी तक की गई है। एक दिन में दो प्रश्न पत्रों को हल कराया गया है। इन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा रही है। कमजोर विषयों के छात्रों को चिन्हित किया जाएगा। वार्षिक परीक्षाओं तक संबंधित विषय को पढ़ाया जाएगा। उनके विषयों को मजबूत करके जिले का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत लाने का प्रयास किया जा रहा है।
वार्षिक परीक्षा परिणाम सुधार के लिए जिला प्रशासन द्वारा कक्षा १० वीं और १२ वीं के छात्र-छात्राओं की प्रीबोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई है। परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा गया है। संबंधित विषयों की उत्तर पुस्तिका में जो कमी पाई गई है, ऐसे छात्रों को चिन्हित किया गया है। विषय, छात्र और नंबर बार नोट करके संबंधित छात्र को मजबूत किया जा रहा है। संबंधित छात्र को बुलाकर उसकी शंका का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।
फैक्ट फाइल
९१- हाईस्कूल की संख्या
६० हायर सेकंडरी की संख्या
४२ परीक्षा केंद्र
०० संवेदनशील परीक्षा केंद्र
०३ अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र
१४८१४ कुल कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं की संख्या
१३९२ कक्षा दसवीं के स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं की संख्या
९१६० कुल कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं की संख्या
८८७ कक्षा बारहवीं के स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं की संख्या
इनका कहना
परीक्षा की तैयारियां की जा रही है, मैं अभी किसी काम से बाहर आया हूं।
आरएस पाराशर, सहायक सांख्यिकी शिक्षा विभाग टीकमगढ़।
Published on:
30 Jan 2025 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
