आयुष्मान कार्ड बनाने घोषणा २९ अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने की थी। ३० अक्टूबर को प्रदेश सरकार ने कलेक्टर के नाम आदेश जारी किए थे। १२ नवंबर को कार्ड बनाने की जिम्मेदारी कलेक्टर ने पांच विभागों को दी थी। जिसका आदेश भी जारी किया गया था। ४८ दिनों में लक्ष्य के विरूद्ध ११३१७ आयुष्मान कार्ड बन पाए है।
आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत जिले में ७० वर्ष के सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य १ नवंबर से शुरू हुआ था। ४८ दिन में आयुष्मान कार्ड बनाने की रफ्तार तेज नहीं हो पाई है। जिले में ७० वर्ष से अधिक उम्र के ४५९४२ सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया था।
४५९४२ सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य
११३१७- मंगलवार तक बन पाए आयुष्मान कार्ड
११० ने आयुष्मान कार्ड बनाने आज दिया आवेदन
३४६२५ आयुष्मान कार्ड बनने के लिए बाकी