script70 प्लस के आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही समस्याएं | Problems are being faced in making Ayushman cards of 70 plus people | Patrika News
टीकमगढ़

70 प्लस के आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही समस्याएं

सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड बनाने

टीकमगढ़Dec 19, 2024 / 11:15 am

akhilesh lodhi

सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड बनाने

सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड बनाने

आंख में मोतिया बिंद और आधार पर मोबाइल लिंक नहीं होने से वापस हो रहे बुजुर्ग

टीकमगढ़. आयुष्मान भारत निरामय योजना से ७० प्लस सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड मंगलवार तक ११ हजार पार हो गए है। इनके चेहरा, फ्रिंगर प्रिंट और ओटीपी में सबसे अधिक समस्या आ रही है। इस कारण से टीकमगढ़ जिला एक चौथाई पर पहुंच पाया है। वहीं मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में अधिकारियों ने ड्यूटी देना शुरू कर दिया है। जिसके कारण सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड बनने की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
बताया गया कि ७० प्लस सीनियर सिटीजन की आंखों में मोतिया बिंद से ऑपरेशन हो गया है। उम्र के हिसाब से ऊंगलियों के फ्रिंगर प्रिंट अस्पष्ट, आधार से मोबाइल लिंक और आधार नहीं होने से चेहरा स्क्रेन नहीं हो पा रहा है। इस कारण से दिन में दर्जनों सीनियर सिटीजन केंद्र से वापस हो रहे है। हालांकि विभाग द्वारा उनका उपाय खोजा जा रहा है। बताया गया कि अगर इनकी अस्पष्टता स्पष्ट दिखाई देती तो दो से तीन हजार आयुष्मान कार्ड बनने की संख्या बढ़ती दिखाई देती है।
प्रधानमंत्री ने २९ अक्टूबर को की थी घोषणा
आयुष्मान कार्ड बनाने घोषणा २९ अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने की थी। ३० अक्टूबर को प्रदेश सरकार ने कलेक्टर के नाम आदेश जारी किए थे। १२ नवंबर को कार्ड बनाने की जिम्मेदारी कलेक्टर ने पांच विभागों को दी थी। जिसका आदेश भी जारी किया गया था। ४८ दिनों में लक्ष्य के विरूद्ध ११३१७ आयुष्मान कार्ड बन पाए है।
सात दिनों में लक्ष्य पाने के दिए थे निर्देश
आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत जिले में ७० वर्ष के सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य १ नवंबर से शुरू हुआ था। ४८ दिन में आयुष्मान कार्ड बनाने की रफ्तार तेज नहीं हो पाई है। जिले में ७० वर्ष से अधिक उम्र के ४५९४२ सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया था।
फैक्ट फाइल
४५९४२ सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य
११३१७- मंगलवार तक बन पाए आयुष्मान कार्ड
११० ने आयुष्मान कार्ड बनाने आज दिया आवेदन
३४६२५ आयुष्मान कार्ड बनने के लिए बाकी

Hindi News / Tikamgarh / 70 प्लस के आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही समस्याएं

ट्रेंडिंग वीडियो