25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुहाग की रक्षा हेलमेट के साथ जरूरी

दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट धारण कर वाहन चलाने की दी समझाइश टीकमगढ़. निवाड़ी एसपी डॉ राय सिंह नरवरिया ने यातायात चेकिंग में एक अनोखी पहल शुरू की है। बाइक पर बिना हेलमेट के करवा चौथ का बाजार करने आए पति पत्नी को रोका और पति की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरी होने की […]

2 min read
Google source verification
जागरूक कर निशुल्क हेलमेट वितरण करते

जागरूक कर निशुल्क हेलमेट वितरण करते

दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट धारण कर वाहन चलाने की दी समझाइश

टीकमगढ़. निवाड़ी एसपी डॉ राय सिंह नरवरिया ने यातायात चेकिंग में एक अनोखी पहल शुरू की है। बाइक पर बिना हेलमेट के करवा चौथ का बाजार करने आए पति पत्नी को रोका और पति की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरी होने की समझाइश दी। पत्नी को शपथ दिलाई कि पति बगैर हेलमेट के बाइक पर नहीं चलाए और बैठेगा। एसपी ने ऐसे कई बाइक सवारों को निशुल्क हेलमेट वितरण किए है।
एसपी ने रविवार को को थाना पृथ्वीपुर क्षेत्र में हेलमेट जागरूकता वाहन चेकिंग लगाई। जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज मुद्गल, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार नीरज शर्मा एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहा। आकस्मिक हेलमेट जागरूकता वाहन चेकिंग का उद्देश्य समाज को एक संदेश देना था। जिसके तहत करवाचौथ के पावन त्योहार पर पत्नियां अपने पति को हेलमेट लगाकर भेजे। उनका कहना था कि वाहन दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ रहा है। उनको समझाइश दी गई एवम उनको उनके सुहाग की रक्षा के लिए प्रेरित किया। अपने पति को बिना हेलमेट के बाहर न जाने दे, इस अवसर पर लगभग 2 दर्जन दंपत्तियो को फ ूल माला पहनाकर व निशुल्क हेलमेट देकर, उनकी पत्नियों के माध्यम से पति को सदैव हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की कसम दिलवाई गई। ताकि किसी भी सडक दुर्घटना में होने वाली शारीरिक हानि एवं पुलिस की चलानी कार्रवाई से बचा जा सके। जो दंपत्ति हेलमेट धारण किए हुए जा रहे थे, उनको एसपी ने फ ूल-माला पहनकर सम्मानित किया।आम जनता से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की। जिससे होने वाली सडक दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होने बताया कि पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की जाती है, तब आम जनता अपने को असहज महसूस करती है, लेकिन चालानी कार्रवाई का उद्देश्य केवल इतना होता है कि आपके द्वारा यातायात के नियमों का पालन किया जाए। जिससे घर का व्यक्ति सुरक्षित अपनी यात्रा संपन्न कर पहुंच सके। इसमें हेलमेट धारण करने से व्यक्ति को सर की चोटें नहीं आती है। जिससे कि व्यक्ति अधिकांश सुरक्षित रह सकता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान भविष्य में पुलिस द्वारा आगे भी समय समय पर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान पुरुषोत्तम जैन, आकाश अग्रवाल, अखलेश नगाइच, राहुल यादव, चंद्रभान अहिरवार, करण अहिरवार रहे।