
-जिला शिक्षा केंद्र।
स्कै न करने पर छात्र की आएगी पूरी जानकारी, बोर्ड परीक्षा की ऑनलाइन की जाएगी निगरानी
टीकमगढ़. हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं २४ फरवरी से शुरू हो जाएंगी। परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी पर बोर्ड ने सख्त नियम कर दिए है। इस बार परीक्षा देने वाले छात्रों को सावधानी बरतनी होगी। इस वर्ष प्रवेश पत्र में क्यूआर कोड दिया गया है। गड़बड़ी होने पर क्यूआर कोड स्कैन करने से पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसकी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है।
बताया गया कि संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों की वीडियोग्राफ ी कराई जाने की योजना बनाई जा रही है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले प्रवेश पत्र में क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, ताकि स्कैन करते हीछात्र-छात्राओं के नाम, फ ोटो, माता पिता व स्कूल का नाम, पंजीयन नंबर सहित पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। जिससे फ र्जी छात्र-छात्राओं की पहचान आसानी से हो पाएगी। इससे वास्तविक छात्र की जगह दूसरा छात्र नहीं बैठ सकेगा। बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्र पर हर एक छात्र पर हर तरह से नजर रखी जाएगी।
ऑनलाइन होगी निगरानी
परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी या उत्तर पुस्तिकाओं में हेरफेर से बचने के लिए सभी विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं में बार कोड होंगे। परीक्षा केंद्र पर एप से क्यूआर कोड स्कैन करके छात्रों की पूरी जानकारी जांची जाएगी। वहीं परीक्षा की निगरानी ऑनलाइन की जाएगी। इसके लिए एक विशेष एप भी तैयार किया गया है। इससे केंद्रों पर परीक्षा पर नजर रखी जाएगी।
आदर्श प्रश्नपत्र हुए अपलोड
माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर १० वीं और १२ के सभी विषयों के आदर्श प्रश्नपत्र अपलोड किए गए है। 80 अंक के प्रश्नपत्र को अपलोड किया गया है। इस प्रश्नपत्र से स्कूलों में छात्र-छात्राओं को प्रश्न पत्रों के पैटर्न पर तैयारी कराई जा रही है।
छात्रों की संख्या
बताया गया कि जिले में १५१ हाईस्कूल और हायर सेकंडरी विद्यालयों की संख्या दर्ज है। इनमें से ४२ सामान्य और ३ अतिसंवेदन शील केंद्र बनाए गए है। कक्षा दसवीं में १४८१४ में से १३९२ स्वाध्यायी और १३४२२, कक्षा बारहवीं में ९१६० में से ८८७ स्वाध्यायी और ८२२० छात्र-छात्राओं की संख्या दर्ज है। कक्षा दसवीं की परीक्षा गुरुवार २७ फरवरी २०२५ से बुधवार १९ मार्च २०२५ और कक्षा बारहवीं की परीक्षा मंगलवार २५ फरवरी २०२५ से मंगलवार २५ मार्च २०२५ तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन सुबह ९ बजे से दोपहर १२ बजे तक आयोजित किया जाएगा।
Published on:
13 Feb 2025 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
