
Rakshabandhan Bazar Different types of rakhi
टीकमगढ़.रक्षाबंधन त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में राखियों की दुकानें सजने लगी है। भाई की कलाई को सजाने के लिए बाजार में नई-नई वैरायटी की राखियां बहिनों द्वारा खरीदी जा रही है। इस बार मेसेज राखी, स्वैग राखी और बॉक्स राखियोंं क ा भी काफी ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इस त्योहार पर हर आयु वर्ग के लिए स्पेशल गिफ्ट के साथ राखी बाजार में डिमांड बनी हुई है। वहीं कार्टून की राखी पहले बच्चों को पंसद है। त्योहार नजदीक आने के साथ बाजार रंग बिरंगी राखियों से सजा हुआ है। रक्षाबंधन त्योहार को लेकर राखियां की खरीददारी शुरू हो गई है। दूर दराज रहने वाले भईयां को राखी भेजने के लिए अब बहनें राखी की खरीददारी में जुटी है। बजार में रेशम,चंदन, बूंटी, जरी, स्टोन, जर्किन कुंदन, सेंटेड, इलेक्ट्रोनिक राखियां, मेरे प्यारे भईया, पाट वाली राखी सहित सोने और चंादी की राखी के साथ तुलसी की राखियों पर लोगों क ा केंद्र बना हुआ है।
बॉक्स राखी की भी चलन
राखी दुकान संचालक विजय जैन ने बताया कि नजाई दरवाजा,जवाहर चौक और कटरा बाजार में बॉक्स राखी की डिमांड अधिक हो रही है। इस राखी बॉक्स में भाई की राखी के साथ गिफ्ट भी शामिल है। यह ***** के सभी भाईयों के लिए स्पेशल गिफ्ट शामिल है। इसमें राखी के साथ मेसेज कार्ड भी है। यदि कोई भी राखी कोरियर करवा रही या फिर दूर दराज भेजनी है तो वह भाई के लिए मेसेज भी लिखकर भेज सकती है। इसकी कीमत 150 रुपए से 180 रुपए तक में खरीदी जा रही है। यह राखियां मुबंई, कोलकाता, दिल्ली और राजकोट से लाई जाती है।
धागों का के्र ज बरकारार
धागों का फैंशन काफी पुराना हो गया है। लेकिन आज भी कई लेडीज कीपंसद रेशम के धागें ही है। बाजार में इनकी वैरायटी भी कम हो गई हो,लेकिन इनकी डिमांड आज भी उतनी ही है। इसमें भी स्टोन वर्ग के धागें आ चुके है। रंग बिरंगें, नीले,लाल, के रेशम के धागों की कीमत 40 और 50 रुपए से शुरू की गई है। इसके साथ इनकी डिजाईनों के साथ इनकी कीमत बढ़ती जा रही है।
बच्चों के लिए कार्टन और कलर्स की राखियां
दिनेश योगी ने बताया कि नजाई दरजारबाजार में बच्चों के लिए कार्टून और कलर्स की राखियोंं की वैरायटियां है। वहीं दूसरी ओर स्वैग वाली राखी की मांग भी बनी हुई है।इसकी कीमत 90 रुपए से 110 रुपए तक है। इसमें कलर्स के भी कई वैकल्प है। बच्चों के लिए म्यूजिकल राखियों की भी डिमांड की जा रही है। जिसकी कीमत 250 रुपए से शुरू की गई है। इसके साथ ही बाजार में बच्चों के लिए कार्टन पैंच बांधने पर लाईट जलने वाली और म्यूजिकल इलेक्ट्रानिक और विशेष प्रकार की राखियां बेची जा रही है।
Published on:
19 Aug 2018 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
