18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओरछा में राम-जानकी विवाह महोत्सवः बुंदेली रीति से विवाह और हल्दी की रस्म

shri panchami- राम-जानकी विवाह महोत्सवः बुंदेली गीतों से बढ़ेगी शोभा...।

less than 1 minute read
Google source verification
orchha2.png

टीकमगढ़। बुंदेलखंड की अयोध्या माने जाने वाले ओरछा में श्रीपंचमी पर भघवान श्रीराम-जानकी विवाह का आयोजन होने जा रहा है। इसके तैयारियों काफी दिनों से चल रही है। इस भव्य आयोजन में विशुद्ध रूप से बुंदेली परंपरा नजर आएगी। श्रीराम की हल्दी, तेल की रस्म भी विधि-विधान से की जाती है। इस बार मंडप का कार्यक्रम 27 नवंबर को होगा।

मंदिर में विवाह महोत्सव का आयोजन कराने वाले आचार्य वीरेन्द्र बिदुआ ने बताया, विवाह के पूर्व दुल्हा सरकार की हल्दी तेल की रस्म होगी। 26 नवंबर को गणेश पूजन के साथ विवाह महोत्सव का आयोजन शुरू हो जाएगा। 27 नवंबर को मंडप सजाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः

श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव: दुल्हन की तरह सजेगा ओरछा

हलवाई संजय जैन ने बताया कि 55 से 70 हजार श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद बनाया जा रहा है। भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए दो सब्जी, पूड़ी, रायता, बूंदी, सलाद एवं पापड़ बनाया जाएगा। यह प्रसाद तैयार होने के बाद मंदिर भेजा जाएगा। इसके साथ ही मंदिर में भगवान के लिए कच्चा भोजन अलग से बनाया जाएगा। दोनों प्रसाद भगवान को अर्पित करने के बाद पहले मंदिर में पुजारियों, अतिथियों की पंगत होगी। दोपहर 3 बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए पंगत शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः

श्रीराम विवाह महोत्सव ओरछा: बारात के स्वागत के लिए सजेंगे 16 तोरण द्वार

यह है मान्यता

मान्यता है, यदि किसी के विवाह आदि में अड़चन आ रही हो और वह एक बार भगवान के विवाह की हल्दी की रस्म में शामिल होता है तो यह हल्दी उसे लग जाती है। अड़चन दूर हो जाती है।