
Sapphire campaign till the main roads
टीकमगढ़. आगामी दिनों में मानसूनी बारिश होने वाली है। बारिश के पानी की निकासी करने के लिए नपा द्वारा पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे है। जिसके चलते कॉलानी और वार्डों की नालियां फुल भरी हुई है। अगर ऐसी स्थिति रही तो आगामी दिनों में बारिश के पानी से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
पत्रिका ने सोमवार को रौरइया दरवाजा से ढोंगा रोड की नालियां देखी, जो कचरे से लबालब भरी पड़ी थी। घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों के ओवर फ्लो होकर सडक़ या फिर खेतों में भर रहा है। जिसकी दुर्गंध से रहवासी परेशान है। वहीं आगामी बारिश को लेकर चिंता में है। उसके बाद भी नगरपालिका का स्वच्छ विभाग जमीनी स्तर पर कार्य नहीं कर रही है।
२० सदस्यीय टीम नहीं दे रही दिखाई
स्वच्छता अधिकारी ने बताया था कि शहर, वार्डों और प्रमुख सडक़ों की नालियों की सफाई के लिए २० सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। उस टीम को दो हिस्सों में कर दिया है। इस टीम के लिए एक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर दिए गए है। उस टीम द्वारा सिर्फ एक दिन अस्पताल चौराहा की नाली साफ की गई थी। उसके बाद दिखाई नहीं दी है। जिस वार्ड की नाली देखों लबालब भरी पड़ी है।
शहर की नालियों की सबसे ज्यादा हालत खराब
शहर में सडक़ के दोनों ओर छह-छह फीट की गहरी नालियां बनी हुई है। जो कचरे से फुल भर गई और एक फीट खाली रह गई है। उसके बाद भी दुकानदार और सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरा नालियों में फैका जा रहा है। जिसके कारण नालियां फुल भर गई है। उसके ऊपर पत्थर रखे रहने से सफाई करने में परेशानियां हो रही है।
वार्डों की नालियां भरी फुल
ढोंगा नूतन विहार कॉलोनी, लोटा फैक्टरी, केशव कॉलोनी, रौरइया रोड, इंदिरा कॉलोनी, नंदीश्वर कॉलोनी के साथ अन्य अन्य वार्डों की नालिया फुल भरी पड़ी थी।
इनका कहना
नालियों का सफाई अभियान शुरू कर दिया है। बारिश के पहले तक नालियों को साफ किया जाएगा। जिससे वार्ड वासियों को बारिश के पानी से परेशान नहीं होना पड़ेगा।
गीता मांझी, सीएमओ नगरपालिका टीकमगढ़।
Published on:
05 Jun 2023 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
