23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन का पहला सोमवार ,तीन पालियों में होगा अभिषेक ,मिलेगें भोजन के दो कूपन

भक्तों को लगेगा चंदन का टीका, बधेंगा रक्षासूत्र एक -एक श्रद्वालु को मंदिर में प्रवेश दिया

2 min read
Google source verification
Savan Monday Shivpujan Ashish blessings Kundeshwar Devotee

Savan Monday Shivpujan Ashish blessings Kundeshwar Devotee

टीकमगढ़..भगवान भोलेनाथ के प्रिय माह श्रावण माह के पहले सोमवार को शिवधाम कुण्डेश्वर में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रहेगी। भक्तो को अपने भगवान के दर्शन में परेशानी न हो, इसके लिए मंदिर ट्रस्ट के द्वारा विशेष इंतजाम किए गए है। शिवलिंग पर जल चढाने के दौरान होने वाली मशक् कत को रोकने के लिए एक -एक श्रद्वालु को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। जिसके लिए पूरे मंदिर परिसर में रैलिंग लगाई गई है। खास बात रहेगी कि महिला और पुरूष श्रद्वालु अलग अलग प्रवेश पाएगें,जिससे भीड़ में होने वाली चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी।

तीन पालियों में होगा अभिषेक ,मिलेगें भोजन के दो कूपन


कुण्डेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. नंदकिशोर दीक्षित ने बताया कि श्रावण माह में प्रत्येक दिन तीन पालियों में भगवान का अभिषेक किया जाएगा। सुबह 5 बजे से होने वाले अभिषेक में केवल मंदिर के पुजारी ही शामिल हो सकेंगे।

इसमें आमजन एवं श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सावन माह में प्रत्येक दिन तीन पालियों में आमजन एवं श्रद्धालु भगवान का अभिषेक कर सकेंगे।

प्रथम पाली में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक, दूसरी पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं तीसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक श्रद्धालु अभिषेक कर सकेंगे। अभिषेक पूजन के लिए इस बार ट्रस्ट ने 100 रुपए का इजाफा करते हुए 351 रूपए की राशि निश्चित की गई है। अभिषेक की सामग्री मंदिर समिति द्वारा दी जाएगी। श्रद्धालुओं से केवल प्रसाद के लिए मिठाई, फल एवं अन्न के प्रसाद लाने की अपील की गई है। इसके साथ ही अभिषेक करने वालों को भोजनशाला के दो कूपन दिए जाएगें।

एक एक कर मिलेगा प्रवेश,नही होगी असुविधा

ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. दीक्षित ने बताया कि सावन के प्रथम सोमवार को करीब एक लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की भावना है। जिसकी व्यवस्था के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर में दर्शन करने के लिए पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण से लेकर गर्भगृह तक स्टील की रैलिंग लगाई गई है। जिसमें महिला व पुरुष अलग अलग पंक्ति में दर्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही मंदिर में दर्शन करने वाले प्रत्येक दर्शनार्थी को तिलक लगाया जाएगा,हाथ में रक्षासूत्र बांधा जाएगा ।

सोमवार को भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार


ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. दीक्षित ने बताया कि इसके अलावा सावन माह के प्रत्येक सोमवार को भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रंगार किया जाएगा। 50 किलो चांदी के आभूषणों से भोलेनाथ, मां पार्वती, कार्तिकेय एवं नंदी का रजत श्रंगार किया जाएगा। इसके साथ ही महाप्रसाद चढ़ाया जाएगा। मंदिरों एवं परिसर की फूलों एवं लाईटिंग से आकर्षक सज्जा की जाएगी। सुबह एवं शाम को होने वाली आरती के बाद प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी रहेगी।