21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊर नदी पर चल रही थी अवैध रूप से रेत खदान

थाना क्षेत्र के संजयनगर नदी पर अवैध रूप से पलेरा पानी प्लांट के डेम से लिफ्टर, पनडुब्बी की मद्द से अवैध रेत निकाली जा रही थी।

2 min read
Google source verification
SDM raided a lifter, submarine and seized a truck

SDM raided a lifter, submarine and seized a truck

टीकमगढ़/जतारा. थाना क्षेत्र के संजयनगर नदी पर अवैध रूप से पलेरा पानी प्लांट के डेम से लिफ्टर, पनडुब्बी की मद्द से अवैध रेत निकाली जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर जतारा एसडीएम डॉ. सोरभ कुमार सोनवणे, पलेरा तहसीलदार कमलेश सिंह कुशवाह और कनेरा पुलिस चौकी प्रभारी बुजेंद्र सिंह द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई में एक लिफ्टर, पनडुब्बी मशीन सहित एक ट्रैक को जब्त किया गया है। इसके साथ ही मौके पर एक पनडुब्बी को ध्वस्त किया गया है।
एसडीएम डॉ. सौरभ सोनबणे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ऊर नदी संजय नगर गांव के पास रेत अवैध तरीके से निकाली जा रही थी। इतना ही नहीं जिस जगह से रेत निकाली जा रहे हैं, वहां से नगर पंचायत पलेरा के लिए प्रयुक्त पानी सप्लाई होता है। जिससे पीने का पानी भी दूषित हो रहा था। जिसको लेकर कई शिकायतें भी आ रही थी। कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया। उसके बाद संजयनगर ऊरनदी की अवैध रेत खदान पर छापामार कार्रवाई की गई।
स्वीकृत नहीं थी रेत खदान
अवैध रेत को रोकने के लिए एसडीएम से शिकायत की गई थी। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लते हुए मौके पर जाकर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पता पड़ा कि ऊर नदी की रेत खदान अवैध थी। अवैध रेत खदान संचालक द्वारा पिटपास भी दूसरी खदान के दिए जा रहे थे। अधिकारियों का कहना था मशीनों से रात के समय रेत को निकालते थे। बाहर से ट्रक, हाइवा के साथ ट्रैक्टर चलते थे।


लिफ्टर मशीन डालकर निकाल रहे थे रेत
ॅऊरनदी पलेरा पानी प्लांट के डेम पर लिफ्टर और पनडुब्बी द्वारा रेत को निकाला जा रहा था। उससे पानी दुषित हो रहा था। लेकिन यह कार्य कई दिनों से संचालित था। आनन-फानन में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान जतारा एसडीएम, पलेरा तहसीलदार, चौकी प्रभारी कनेरा, सैयद अब्दुल मुइन, मुकेश कुशवाहा, आरक्षक नागेन्द्र यादव मौजूद रहे।
देर रात तक चलते रही कार्रवाई
एसडीएम का कहना कि कार्रवाई में एक ट्रक, एलएनटी मशीन, पनडुब्बी, लिफ्तार के साथ ट्रैक्टर ट्रंाली को जब्त किया है। टीम द्वारा देर रात तक कार्रवाई की गई है। उनका कहना था कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।