
Selection on the basis of documents
टीकमगढ.संयुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला में जिले के ३२० आवेदकों द्वारा पंजीयन कराया गया। इसके साथ ही कई प्रदेशों से आई प्राईवेट कम्पनियों में २५८ आवेदकों का चयन किया गया।
इन दिनों जिलों में बेरोजगारों को ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रही है। रोजगार की तलाश में युवा दूसरे जिलों सहित महानगरों में रोजगार की तलाश कर रहे है। प्रशासन की मदद से पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार देने के लिए कई प्रदेशों की बड़ी कम्पनियों को आमंत्रित किया है। उन कम्पनियों द्वारा युवाओं के दस्तावेजों के आधार चयन किया गया है।
इन कम्पनियों ने किया आवेदकों का चयन
शिविर में देश एवं प्रदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों नर्सिंग सेक्टर के लिए अपोलो हेल्थ केयर नई दिल्ली, मेकेनिकल क्षेत्र की टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, सिक्योरिटी क्षेत्र की जी4एस सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर क्षेत्र की शिवशक्ति बायोटेक, कृषिधन बायोकेयर, टेक्सटाईल क्षेत्र की गारविन जेनेटिक्स, मार्केटिंग क्षेत्र की यशवंशी एकेडमी फ ोर टेलेंट मेनेजमेंट, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटिलिटी क्षेत्र की प्रथम नेशनल खजुराहो एवं अन्य सेक्टर की कम्पनियां शामिल हुईं।
दस्तावेजों के आधार पर किया चयन
जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय रोजगार मेला में जिले के बेरोजगार युवाओं का मेला लगा रहा है। मेला में ३२० युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया। इसके साथ ही कम्पनियों द्वारा युवाओं का इंटरब्यू लिया गया। इसके आधार २५८ युवाओं का विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया।
फिर मिलेगा युवाओं को मौका
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि जिले के युवाओं के लिए जिला स्तर भी प्राइवेट कम्पनियों द्वारा रोजगार दिया जा रहा है। इसके साथ ही संभाग लेवल की कम्पनियों को जिले के युवाओं का चयन करने का न्यौता दिया गया है। आगामी समय में छूटे युवाओं को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं का विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा। जिससे पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके।
Published on:
01 Mar 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
