
shri ram katha maluk pithadhiswar rajenddas maharaj
टीकमगढ़..नगर की झिरकी बगिया मेँ जारी श्रीबाल्मीक रामकथा के मुख्य यजमान विधायक राकेश गिरी ने मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्रदास महाराज की आज्ञा से मंगलवार को जनमानस क़ो संबोधित किया । विधायक गिरी ने कहा कि वह क्षेत्र की गोचर भूमि क़ो गोवंश के लिए मुक्त करवा कर ही चैन लेंगे । गोचर के लिए यदि उनके प्राणो की आहुति मांगी गई तो भी पीछे नही होंगे ।
कुण्डेश्वर मे गौशाला के लिए 10 एकड़ जमीन दी जा रही है। बुधवार 5 जून क़ो मलूक पीठाधीश्वर के कर कमलो से गौशाला का शुभारम्भ होगा । उन्होने मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्रदास महाराज और रावतपुरा सरकार क़ो जिले की शान बताते हुए उनकी मूर्ति स्थापना कराए जाने के लिए जनता से राय मांगी। जिसे जनता ने जोरदार समर्थन दिया।
विधायक गिरी का कहना था कि संतो के साथ ही जनता का उन पर हमेशा आशीर्वाद रहता है, जिसके कारण वह आज इस लायक हुए कि इस मंच से बोलने का मौका मिला है । विधायक गिरि ने कहां की जो विधायक निधि मिलेगी,उसमें से 60 प्रतिशत क्षेत्र की जनता और 40 प्रतिशत राशि गौ-सेवा, वृक्षारोपण एवं पानी के लिए खर्च करेगें। टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गायो की संख्या अधिक है, और मानव जीवन मे गौ-सेवा के बड़ा कोई पुण्य नही होता।
इसके लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में गौशालाए खोलने का निर्णय लिया है। जिसमें मिनौरा के पास कुण्डेश्वर में 10 एकड़ भूमि पर गौशाला निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि इसी प्रकार पहाड़ी खुर्द में गौशाला निर्माण मे टीन शेड के लिए चार लाख रुपए, टीकमगढ़ बैकुण्ठी के सामने गौशाला टीन शैड बनवाने के लिए चार लाख रुपए, नारगुड़ा में गौशाला टीन शैड के लिए चार लाख रुपए के साथ ही झिरकी बगिया मंदिर में दो लाख रुपए एवं चौपुलिया के पास भगवान परशुराम अग्निहोत्र पार्क निर्माण के लिए पॉच लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की।
इसके साथ ही उन्होने कहा कि उपवन पार्क एवं झिरकी बगिया जैसे स्थल पर मंगलवार के लिए साप्ताहिक हाट बाजार लगाए जाने की शुरूआत की जाएगी।
सर्वधर्म समभाव का दिखा नजारा,रोजेदारो ने की सेवा
श्रीराम कथा में उस वक्त सर्वधर्म समभाव का नजारा देखने को मिला जब रोजेदारो ने कथा के समापन पर श्रद्वालुओ को शीतल पेय पिलाया। सामाजिक संस्था मदद के जाहिद खांन का कहना था कि श्रीराम कथा में सेवा करने का सभी रोजेदारो का मन था।
जिसके लिए आपसी सहयोग से लस्सी का प्रसाद वितरण कराया गया। इस दौरान सोनू खांन,-ऋषि खरे,संजू डॉक्टर,पवन चतुर्वेदी,संजय दीक्षित,सगीर खांन ,फिरोज खांन,सोनू नंदा,राहुल नायक सहित सदस्य मौजूद रहे।
Updated on:
05 Jun 2019 01:24 pm
Published on:
05 Jun 2019 12:50 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
