
Shri Ram Navami
टीकमगढ़. श्रीराम नवमी पर्व की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। आमंत्रण वितरण का कार्य पूरा होने के साथ ही शहर की साज-सज्जा भी पूरी कर ली गई और अब भगवान के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाना लगा है। ऐसे में शहर की सज्जा देखते ही बनती है।
श्रीराम जन्मोत्सव परिवार द्वारा 15 मार्च से की जा रही तैयारियां अब मंदिर दौर में पहुंच गई है। मंगलवार की सुबह से निकली प्रभातफेरी ने ओरछा और गणेशगंज पहुंच कर आमंत्रण वितरित किए। वहीं इंद्रपुरी में अरूण-अंशुल खरे के निवास पर श्रीराम रथ की आरती कर रामभक्तों को भोजन कराया गया। इसके साथ ही शाम को चकरा तिराहा और संगम गार्डन में महा आरती का आयोजन कर रामभक्तों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही श्रीराम जन्मोत्सव परिवार द्वारा नजरबाग मंदिर के साथ ही पूरे शहर की साज-सज्जा का काम पूरा कर दिया गया है। इस बार शहर की तमाम इमारतों के साथ ही मुख्य चौराहों पर की गई आकर्षक लाईटिंग सभी को प्रभावित कर रही है। रात के समय जगमगाने वाली इस लाइट से शहर की सुंदरता देखते ही बन रही है।
शुरू हुआ सटौरा का काम
वहीं मंगलवार को परिवार द्वारा भगवान के जन्म पर वितरित होने वाले सटौरा का निर्माण शुरू करा दिया गया है। मंगलवार को मंदिर में हलवाई और महिलाओं ने भगवान के भजन गाते हुए सटौरा बनाया। परिवार के मिंटू यादव ने बताया कि आज बुधवार की शाम को मंदिर परिसर में 1100 दीपक जलाए जाएंगे। भगवान के जन्मोत्सव के पूर्व यहां पर दीपोत्सव मनाया जाएगा।
तैयार किया जा रहा रामरथ
श्रीराम नवमी पर शोभायात्रा में निकलने वाले रामरथ की तैयारियां भी अंतिम दौर में है। बताया जा रहा है कि इस बार रथ को दक्षिण भारत के मंदिरों की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। साथ ही इसमें मलूकपीठ में स्थित रामदरबार की तर्ज पर मूर्तियां विराजमान की जाएगी। इस रथ को भक्तों द्वारा हाथों से खींचा जाएगा।
Published on:
28 Mar 2023 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
