scriptसतधारा मंदिर में तोड़ दी सिद्धबाबा की मूर्ति, देवी प्रतिमा को बाहर फेंका, गांव में तनाव | Patrika News
टीकमगढ़

सतधारा मंदिर में तोड़ दी सिद्धबाबा की मूर्ति, देवी प्रतिमा को बाहर फेंका, गांव में तनाव

लिधौरा. नगर की पहाड़ी पर स्थित सतधारा मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोडफ़ोड़ की। शनिवार की सुबह जब लोगों को इसकी सूचना मिली तो बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोहर ङ्क्षसह मंडलोई ने भी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

टीकमगढ़Dec 09, 2024 / 06:45 pm

Pramod Gour

लिधौरा. घोड़े पर बैठे सिद्धबाबा की मूर्ति का तोड़ दिया हाथ।

लिधौरा. घोड़े पर बैठे सिद्धबाबा की मूर्ति का तोड़ दिया हाथ।

मौके पर पहुंचे एसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा

लिधौरा. नगर की पहाड़ी पर स्थित सतधारा मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोडफ़ोड़ की। शनिवार की सुबह जब लोगों को इसकी सूचना मिली तो बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोहर ङ्क्षसह मंडलोई ने भी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार की सुबह से मंदिर पहुंचे मंदिर के पुजारी शिवदयाल को यहां पर सिद्धबाबा की प्रतिमा खंडित मिली। किसी ने उनका हाथ तोड़ दिया था। इसके बाद वह ऊपर माता के मंदिर में पहुंचे तो यहां की प्रतिमा गायब थी। इस पर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना लोगों को दी।
वहीं सूचना मिलते ही पहाड़ी पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। थाना प्रभारी गिरजा शंकर वाजपेयी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी तो कुछ ही देर में एसपी मनोहर ङ्क्षसह मंडलोई भी एफएसएल और ङ्क्षफगर ङ्क्षप्रट एक्सपर्ट टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। यहां पर पुलिस ने माता मंदिर से 50 मीटर की दूर पर माता की प्रतिमा के साथ ही गदा और त्रिशूल मिला। साथ ही सिद्ध बाबा का मंदिर का निरीक्षण कर प्रतिमा को देखा। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी है कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। इस घटना से लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना था कि यह काम किसी ने धन की लालच में किया है। बताया गया है कि पहले भी यहां पर धन खोदने जैसी घटनाएं सामने आ चुकी है। ऐसे में इस घटना को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि धन की चाह में कई बार बाहरी लोग भी यहां आते है। पुलिस इस एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Tikamgarh / सतधारा मंदिर में तोड़ दी सिद्धबाबा की मूर्ति, देवी प्रतिमा को बाहर फेंका, गांव में तनाव

ट्रेंडिंग वीडियो