
Sriramraja's courtyard will be decorated in 32 crores
टीकमगढ़. श्रीरामराजा लोक का जल्द निर्माण शुरू किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसके पहले चरण के टेंडर जारी कर दिए है। पहले चरण में परिसर में स्थित प्रमुख मंदिरों का जीर्णोद्धार एवं विकास किया जाएगा। इसके बाद परिसर में काम किया जाएगा। मंदिर परिसर के विकास के पूर्व प्रशासन को यहां से दुकानों एवं रहवासी मकानों को विस्थापित करने का काम करना होगा।
बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाले ओरछा में बनने वाला श्रीरामराजा लोक जल्द ही आकार लेने लगेगा। पर्यटन विभाग ने इसके लिए टेंडरी जारी कर दिए है। पर्यटन विभाग द्वारा श्रीरामराजा लोक के लिए पहले चरण में दो टेंडर जारी किए गए है। पर्यटन विभाग के कार्यपालन यंत्री केके चौरसिया ने बताया कि पहले चरण के लिए श्रीरामराजा मंदिर परिसर के साथ ही श्रीरामराजा मंदिर, जानकी मंदिर, पाताली हनुमान मंदिर एवं जुझार सिंह मंदिर के लिए टेंडर जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि रामराजा परिसर में फसाड लाइटिंग सहित अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। वहीं श्रीरामराजा मंदिर, जानकी मंदिर, पाताली हनुमान एवं जुझार सिंह मंदिर का जीर्णोद्धार करते हुए विकास कार्य किए जाएंगे। रामराजा परिसर के लिए 32 करोड़ तो चारों मंदिरों के लिए 16 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया गया है। उनका कहना था कि शेष टेंडर बाद में जारी किए जाएंगे।
5 एकड़ परिसर के लिए चाहिए जमीन
विदित हो कि श्रीरामराजा लोक के लिए मंदिर परिसर को 5 एकड़ का किया जाना है। ऐसे में विभाग की योजना है कि परिसर में स्थित पुरातत्व महत्व की इमारतों को छोड़ कर शेष सभी दुकानें, मकान यहां से हटाए जाएंगे। योजना के अनुसार मुख्य मार्ग से सीधे मंदिर के दर्शन होंगे। ऐसे में यहां पर टकसाल, पाताली हनुमान मंदिर, रामाराजा धर्मशाला, जानकी मंदिर एवं सावन भादौ को छोड़ कर पूरा परिसर खाली कराया जाएगा। श्रीरामराजा लोक के लिए परिसर खाली कराया जाना है कि सबसे बड़ी चुनौती बताया जा रहा है।
23 जनवरी को हुई थी घोषणा
विदित हो कि 23 जनवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओरछा पहुंचे थे। यहां पर बुंदेलखंड क्षेत्र में निर्मित की जानी वाली 6800 करोड़ की सड़कों और पुलों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया था। पहली बार ओरछा पहुंचे नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री शिवराज से कहा था कि ओरछा को लेकर आप आसपास की सड़कों के किराने योजना तैयार करें। यहां पर भगवान श्रीराम के ओरछा आगमन से लेकर ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व की सुंदर पेंटिग, मूर्तियां, बुडन आर्ट से तैयार सुंदर सड़कें हम तैयार कराएंगे। इस पर सीएम चौहान फिर ने कहा कि था कि अब मेरे मन भी संकल्प पैदा हुआ है। गड़करी ने ओरछा और आसपास के क्षेत्र में रामराजा सरकार के चित्र एवं अन्य सामग्री लगाने को कहा है तो अब यहां पर महाकाल लोक की तरह रामराजा लोक का निर्माण किया जाएगा। जनवरी में हुई इस घोषणा पर अब अमल शुरू हो गया है।
Published on:
30 Jul 2023 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
