26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो सेनानियों प्र्रतिमाएं तोडी, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने दिया आश्वासन

ओबीसी महासभा ने किया प्रतिमा के पास प्रदर्शन।

2 min read
Google source verification
ओबीसी महासभा ने किया प्रतिमा के पास प्रदर्शन।

ओबीसी महासभा ने किया प्रतिमा के पास प्रदर्शन।

एक प्रतिमा गायब तो दूसरे की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा

टीकमगढ़. नगरपालिका ने देश के दो सेनानियों के साथ अन्य की प्रतिमाएं पार्कों में सम्मान के साथ लगाई थी, दोनों प्रतिमाओं को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है। उन्हें पुन: स्थापित करने जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है, लेकिन उन्हें सम्मान देने कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है। जबकि विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन भी दिए गए। उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी है।
टीकमगढ ़जिले को लाइफ लाइन में खड़ा करने वाले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा को वर्ष २०१० में स्थापित किया गया था। तीन साल बाद राजेंद्र पार्क से गायब है। वहां पर सिर्फ प्रतिमा का बेश रखा हुआ है। इसके साथ देश की सीमा की सुरक्षा करने वाले अमर शहीद मदन यादव की प्रतिमा को कुण्डेश्वर रोड शासकीय हायर सेकेंडरी के सामने पार्क में वर्ष २०१२ में स्थापित किया गया था। वर्ष २०२०-२१ में इनकी प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है। इन दोनों प्रतिमाओं को आज तक नगरपालिका ने लगाने का प्रयास नहीं किया है।

स्थानीय लोग दे चुके ज्ञापन
नगर के प्रदीप कुमार खरे ने बताया कि राजेंद्र पार्क और कुण्डेश्वर सडक़ के किनारे वर्ष 2010 में भारत के प्रथम और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा लगाई गई थी। उनका एक हाथ डेढ़ साल से टूटा पड़ा रहा। उसी स्थान पर असामाजिक तत्वों की बैठके लगती रही। जहां पर गंदगी का अंबार लगा रहा। फिर कुछ ही महीने में उनकी प्रतिमा गायब हो गई। जिसे आज तक खोजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि डॉ बनारसी दास चतुर्वेदी के आग्रह पर टीकमगढ़ में दो दिवसीय दौरे पर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद 27 मार्च 1953 में आए थे। उन्होंने यहां आकर टीकमगढ़ को लाइफ लाइन से जोड़ा था। किसानों की 10 हजार एकड़ जमीन की सिंचाई करने के लिए राजेंद्र बांध, स्वास्थ्य सुविधाओं में 100 बैडों का जिला राजेंद्र अस्पताल और पर्यटन के मामले राजेंद्र पार्क की सौगातें दी थी।

मुख्यमंत्री से की थी शिकायत
विकास यादव ने बताया कि अमर शहीद मदन यादव की प्रतिमा नगर पालिका ने मार्च 2012 में हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने कुण्डेश्वर रोड स्थित पार्क में स्थापित की थी। जिसको विगत सालों पहले असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है। प्रशासन ने नई प्रतिमा की स्थापना कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज दिनांक तक स्थापना नहीं हो पाई है, जो अमर शहीद का अपमान है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की गई है। मंगलवार को ओबीसी महासभा के सीताराम लोधी, नीलेश यादव के साथ अन्य ने अमर शहीद की प्रतिमा के पास जाकर प्रदर्शन किया है।

प्रतिमा लगाने ओबीसी महासभा का प्रदर्शन शुरू
ओबीसी महासभा निलेश यादव, जिला अध्यक्ष सीताराम लोधी, अखिलेश यादव, सीबी कुशवाहा, उत्तम नापित, बृजभान लोधी, राघवेंद्र सिंह लोधी, हरि रामपाल, एमडी वर्मा, सलीम खान ने कुण्डेश्वर रोड के प्रतिमा स्थल पार्क में धरना प्रदर्शन कर दिया है। उन्होंने बताया कि शहीद महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाई गई है। उनमें से एक प्रतिमा अमर शहीद मदन यादव असामाजिक तत्वों ने तोड़ दी है। प्रतिमा लगाने के लिए ओबीसी महासभा द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।